Kesari Veer Release Update: 'केसरी वीर' अब 23 मई को होगी रिलीज, सनील शेट्टी और विवेक ओबेरॉय निभाएंगे अहम रोल

सनील शेट्टी, विवेक ओबेरॉय और सूरज पंचोली स्टारर फिल्म 'केसरी वीर' की रिलीज डेट में बदलाव किया गया है. पहले यह फिल्म 16 मई 2025 को सिनेमाघरों में आने वाली थी लेकिन अब मेकर्स ने इसकी नई रिलीज डेट का ऐलान कर दिया है.

Kesari Veer Trailer, Panoram Studios (Photo Credits: Youtube)

Kesari Veer New Release Date: सनील शेट्टी, विवेक ओबेरॉय और सूरज पंचोली स्टारर फिल्म 'केसरी वीर' की रिलीज डेट में बदलाव किया गया है. पहले यह फिल्म 16 मई 2025 को सिनेमाघरों में आने वाली थी लेकिन अब मेकर्स ने इसकी नई रिलीज डेट का ऐलान कर दिया है. यह फिल्म अब 23 मई 2025 को थिएटर्स में रिलीज होगी. फिल्म की कहानी सोमनाथ के अनकहे योद्धाओं की वीरगाथा पर आधारित है, जिसे निर्देशक प्रिंस धीमान ने बड़े स्केल पर फिल्माया है. 'केसरी वीर' को कनुभाई चौहान ने प्रोड्यूस किया है और इसे पैनोरमा स्टूडियोज द्वारा वर्ल्डवाइड रिलीज किया जाएगा.

फिल्म में सनील शेट्टी, विवेक ओबेरॉय, आकांक्षा शर्मा और सूरज पंचोली जैसे कलाकार अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे. फिल्म का पोस्टर और टीज़र पहले ही सोशल मीडिया पर दर्शकों की उत्सुकता बढ़ा चुके हैं. ऐसे में नई रिलीज डेट के साथ फैंस को इस पीरियड ड्रामा का और भी बेसब्री से इंतजार है.

'केसरी वीर' की नई रिलीज डेट:

ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने भी इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए फिल्म की नई डेट की जानकारी दी और इसे एक स्ट्रेटेजिक मूव बताया है क्योंकि 16 मई को कई बड़ी फिल्में पहले से रिलीज हो रही थीं.

 

Share Now

\