KBC 12 Registration: अमिताभ बच्चन दे रहे हैं करोड़पति बनने का आखिरी मौका, ऐसे करें केबीसी 12 के लिए रजिस्टर

अमिताभ बच्चन के गेम शो 'कौन बनेगा करोड़पति' सीजन 12 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया दोबारा शुरू कर दी गई है. शो को प्रसारित करने वाले सोनी लिव एप पर ट्विटर पर इसका एक प्रोमो जारी किया है जिसमें बिग बी इसमें भाग लेने का सही तरीका बताते हुए नजर आ रहे हैं.

अमिताभ बच्चन (Image Credit: PTI)

Kaun Banega Crorepati 12 Registration: अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के गेम शो 'कौन बनेगा करोड़पति' सीजन 12 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया दोबारा शुरू कर दी गई है. शो को प्रसारित करने वाले सोनी लिव एप पर ट्विटर पर इसका एक प्रोमो जारी किया है जिसमें बिग बी इसमें भाग लेने का सही तरीका बताते हुए नजर आ रहे हैं. बिग बी ने बताया कि ये करोड़पति बनने का आखिरी मौका है और लोग घर बैठे इसके लिए अपना पंजीकरण कर सकते हैं.

अमिताभ बच्चन ने इस वीडियो में कहा, "जिस दरवाजे पर जाकर जिंदगी बदल जाती है वो अक्सर बड़ा होता है फिर वो चाहे कॉलेज का दरवाजा हो किसी बड़ी कंपनी का. पर हाल ही में मुझे मिला है लाइफ बदलने वाला एक छोटा सा दरवाजा."

इसके बाद बिग बी अपने मोबाइल पर सोनी लिव एप (Sony LIV App) को दर्शकों के सामने पेश करते हुए कहते हैं, "ये है वो दरवाजा, सपनों का, एक नई दुनिया का और इसके उस पार है आखिरी मौका कौन बनेगा करोड़पति में आने का, जिंदगी बदलने का क्योंकि अब केवल सोनी लिव के उपभोगताओं के लिए होंगे केबीसी रजिस्ट्रेशन 25 जून रात 9 बजे से."

ये भी पढ़ें: बॉलीवुड की ये 5 एक्ट्रेस भी अमिताभ बच्चन की तरह बन सकती हैं कौन बनेगा करोड़पति की काबिल होस्ट, ये हैं उनके नाम

बिग बी ने बताया कि अब सोनी लिव एप द्वारा लोग इस शो के लिए अपना नाम दर्ज कराने के लिए आवेदन कर सकते हैं. इस वीडियो को देखकर पता चलता है कि कोरोना वायरस (Coronavirus) के प्रकोप को मद्देनजर रखते हुए बिग बी ने ये वीडियो अपने घर पर ही शूट किया है.

आपको बता दें कि पिछले महीने ही इस शो के लिए रजिस्ट्रेशन पिछले महीने ही शुरू कर दिए गए थे. लेकिन लॉकडाउन के चलते मानों इसका काम भी धीमा पड़ गया था. अब शो की टीम एक बार फिर इसे लेकर जोरों शोरों से तैयारियों में जुट गए हैं.

Share Now

\