शाहरुख खान को Kiss करने पर कैटरीना कैफ ने दिया ये मजेदार जवाब
बुधवार को फिल्म 'जीरो' का नया गाना 'हुस्न परचम' रिलीज कर दिया गया. मुंबई में इस गाने के लॉन्च के लिए एक इवेंट रखा गया था. इवेंट के दौरान कैटरीना ने मीडिया से बातचीत की.
बुधवार को फिल्म 'जीरो' (Zero) का नया गाना 'हुस्न परचम' (Husn Parcham) रिलीज कर दिया गया. मुंबई में इस गाने के लॉन्च के लिए एक इवेंट रखा गया था. इवेंट के दौरान कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) ने मीडिया से बातचीत की. कैटरीना से जब पूछा गया कि क्या शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) को एक फिल्म में सबसे पहली बार किस करने पर वह खुद को लकी समझती हैं, तो उसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि, "किसने बोला मैं लकी हूं. वो लकी है." कैटरीना का यह मजेदार जवाब सुनकर वहां मौजूद सभी पत्रकार हंसने लगे.
शाहरुख खान और कैटरीना कैफ ने फिल्म 'जब तक है जान' में भी एक दूसरे को किस क्या था. इस बारे में शाहरुख ने कहा था कि, " मुझे किस करने के लिए फोर्स किया गया था. स्क्रिप्ट की डिमांड थी, इसलिए मैंने ऐसा किया." कैटरीना कैफ पहली ऐसी अभिनेत्री है जिनको शाहरुख खान ने किसी फिल्म में किस किया था.
यह भी पढ़ें:- फिल्म 'जीरो' के नए गाने में दिखा कैटरीना कैफ का हॉट अवतार, देखें Video
आपको बता दें कि फिल्म 'जीरो' में शाहरुख और कैटरीना के अलावा अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) भी अहम भूमिका में हैं. आनंद एल राय (Aanand L Rai) ने इस फिल्म का निर्देशन किया है और यह फिल्म 21 दिसंबर को रिलीज होने जा रही हैं. यह दूसरी बार है जब अनुष्का, कैटरीना और किंग खान की जोड़ी एक साथ बड़े पर्दे पर नजर आएगी. इससे पहले फिल्म 'जब तक है जान' में भी ये तीनो सितारें साथ काम कर चुके हैं.