Kartik Aaryan के घर से निकलने से पहले कटोरी ने रोका रास्ता, एक्टर के साथ-साथ यूजर्स का भी पेट के लिए झलका प्यार (Watch Video)

कार्तिक आर्यन ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें उनका पालतू कुत्ता कटोरी कार के ऊपर बैठकर उनका रास्ता रोकती नजर आ रही है.

कार्तिक आर्यन (Photo Credits: Instagram)

Kartik Aaryan: कार्तिक आर्यन फिल्मों के साथ साथ सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहते हैं. उनकी जिंदगी में क्या चल रहा है वे अपने फैंस को उससे रू-ब-रू कराते रहते हैं. हाल ही में एक्टर ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें उनका पालतू कुत्ता कटोरी कार के ऊपर बैठकर उनका रास्ता रोकती नजर आ रही हैं. Sam Bahadur: Vicky Kaushal ने 'सैम बहादुर' की टीम से गले लगकर ली विदाई, पहले शेड्यूल की शूटिंग हुई पूरी (Watch Video)

एक्टर  ने कैप्शन में लिखा, ये मुझे काम पर जाने नहीं देगी. कार्तिक इससे पहले भी कटोरी के साथ फोटो और वीडियो शेयर कर चुके हैं. यहां तक कि उन्होंने कटोरी का इंस्टाग्राम पर पेज भी बनाया है, जिसका नाम रखा है कटोरी आर्यन. कार्तिक और कटोरी की क्यूटनेस यूजर्स को काफी पसंद आती है. एक यूजर ने लिखा-कटोरी बहुत क्यूट है इसको भी काम दिला दो फिल्मों में. दूसरे यूजर ने लिखा-इसे भी ले जाओ काम पर. तीसरे यूजर ने लिखा आप दोनों बहुत क्यूट हो.

आपको बता दें कार्तिक आखिरी बार कॉमेडी फिल्म भूल भुलैया 2 में नजर आए थे. यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थी. अनीस बज्मी द्वारा डायरेक्टड इस फिल्म में कार्तिक के अपोजिट कियारा दिखाई दी थीं. अब एक बार फिर यह जोड़ी फिल्म सत्यप्रेम की कथा में नजर आएंगी. इसके अलावा कार्तिक शहजादा, आशिकी 3 जैसी फिल्मों में दिखाई देंगे.

Share Now

\