'कारवां', 'फन्ने खान' और 'मुल्क', जानें वीकेंड पर किस फिल्म ने कमाएं कितने करोड़

3 अगस्त को सिनेमाघरों में तीन फिल्में रिलीज हुई - इरफान खान की 'कारवां', अनिल कपूर की 'फन्ने खान' और ऋषि कपूर की 'मुल्क'. दर्शक इन तीनों फिल्मों का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. अब इन तीनों फिल्मों के फर्स्ट वीकेंड कलेक्शन्स सामने आ चुके हैं.

'कारवां', 'फन्ने खान' और 'मुल्क', जानें वीकेंड पर किस फिल्म ने कमाएं कितने करोड़
फिल्म 'फन्ने खान, 'कारवां' और 'मुल्क' के पोस्टर्स (Image Credits : File Photo)

3 अगस्त को सिनेमाघरों में तीन फिल्में रिलीज हुई - इरफान खान की 'कारवां', अनिल कपूर की 'फन्ने खान' और ऋषि कपूर की 'मुल्क'. दर्शक इन तीनों फिल्मों का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. अब इन तीनों फिल्मों के फर्स्ट वीकेंड कलेक्शन्स सामने आ चुके हैं. इरफान खान बॉक्स ऑफिस की जंग जीतने में सफल हुए हैं. बॉक्स ऑफिस इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक इरफान की फिल्म 'कारवां' ने वीकेंड पर 7.75 करोड़ की कमाई की है. इस फिल्म ने कमाई के मामले में ऋषि कपूर की मुल्क और अनिल कपूर की फन्ने खान को पछाड़ दिया है. 'कारवां' में इरफान के अलावा दलकीर सलमान और मिथिला पालकर भी अहम भूमिका में हैं.

अगर 'फन्ने खान' की बात करें तो यह फिल्म वीकेंड पर मात्र 6.75 करोड़ रुपए की कमा पाई हैं. अनिल कपूर के साथ इस फिल्म में पिहू संद, राजकुमार राव और ऐश्वर्या राय भी अहम भूमिका में हैं.

'मुल्क' का प्रदर्शन भी बॉक्स ऑफिस पर फीका ही रहा और इस फिल्म ने वीकेंड पर सिर्फ 6.80 करोड़ रुपए कमाए. ऋषि कपूर के साथ इस फिल्म में प्रतीक बब्बर और तापसी पन्नू ने भी अहम भूमिका निभाई है.

वैसे इन आकड़ों को देखकर एक बात तो साफ होती है कि दर्शक अब अच्छा कंटेंट देखना चाहते हैं. 'कारवां' ने फिल्म समीक्षकों को खूब प्रभावित किया और पॉजिटिव वर्ड ऑफ माउथ की वजह से इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया.

'मुल्क' को भी क्रिटिक्स ने खूब पसंद किया पर 'फन्ने खान' को मिला जुला रिस्पॉन्स मिला.


संबंधित खबरें

Chhaava Review: इमोशन्स, एक्शन और इतिहास का परफेक्ट कॉम्बो है 'छावा', विक्की कौशल ने अपनी दमदार अदाकारी से मचाई धूम!

Deepika Padukone on Pariksha Pe Charcha: दीपिका पादुकोण ने छात्रों को दी सफलता की टिप्स, कहा, 'अपने स्ट्रेस के बारे में माता-पिता और शिक्षकों से करें बात, देखें VIDEO '

रणवीर सिंह का आदित्य धर की फिल्म ‘Dhurandhar’ से फर्स्ट लुक हुआ लीक, अक्षय खन्ना और आर माधवन भी प्रमुख भूमिकाओं में आएंगे नजर (View Pics)

Sanam Teri Kasam Re-Release Day 5 India Box Office Trends: 20 करोड़ का आंकड़ा पार करने की राह पर रि-रिलीजज हुई 'सनम तेरी कसम'!

\