'कारवां', 'फन्ने खान' और 'मुल्क', जानें वीकेंड पर किस फिल्म ने कमाएं कितने करोड़
3 अगस्त को सिनेमाघरों में तीन फिल्में रिलीज हुई - इरफान खान की 'कारवां', अनिल कपूर की 'फन्ने खान' और ऋषि कपूर की 'मुल्क'. दर्शक इन तीनों फिल्मों का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. अब इन तीनों फिल्मों के फर्स्ट वीकेंड कलेक्शन्स सामने आ चुके हैं.
3 अगस्त को सिनेमाघरों में तीन फिल्में रिलीज हुई - इरफान खान की 'कारवां', अनिल कपूर की 'फन्ने खान' और ऋषि कपूर की 'मुल्क'. दर्शक इन तीनों फिल्मों का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. अब इन तीनों फिल्मों के फर्स्ट वीकेंड कलेक्शन्स सामने आ चुके हैं. इरफान खान बॉक्स ऑफिस की जंग जीतने में सफल हुए हैं. बॉक्स ऑफिस इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक इरफान की फिल्म 'कारवां' ने वीकेंड पर 7.75 करोड़ की कमाई की है. इस फिल्म ने कमाई के मामले में ऋषि कपूर की मुल्क और अनिल कपूर की फन्ने खान को पछाड़ दिया है. 'कारवां' में इरफान के अलावा दलकीर सलमान और मिथिला पालकर भी अहम भूमिका में हैं.
अगर 'फन्ने खान' की बात करें तो यह फिल्म वीकेंड पर मात्र 6.75 करोड़ रुपए की कमा पाई हैं. अनिल कपूर के साथ इस फिल्म में पिहू संद, राजकुमार राव और ऐश्वर्या राय भी अहम भूमिका में हैं.
'मुल्क' का प्रदर्शन भी बॉक्स ऑफिस पर फीका ही रहा और इस फिल्म ने वीकेंड पर सिर्फ 6.80 करोड़ रुपए कमाए. ऋषि कपूर के साथ इस फिल्म में प्रतीक बब्बर और तापसी पन्नू ने भी अहम भूमिका निभाई है.
वैसे इन आकड़ों को देखकर एक बात तो साफ होती है कि दर्शक अब अच्छा कंटेंट देखना चाहते हैं. 'कारवां' ने फिल्म समीक्षकों को खूब प्रभावित किया और पॉजिटिव वर्ड ऑफ माउथ की वजह से इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया.
'मुल्क' को भी क्रिटिक्स ने खूब पसंद किया पर 'फन्ने खान' को मिला जुला रिस्पॉन्स मिला.