ऐश्वर्या के लिए अभिषेक बच्चन ने रखा करवा चौथ का व्रत, सभी पतियों को दी यह खास सलाह

आज देशभर में करवा चौथ का त्योहार पूरे उत्साह के साथ मनाया जा रहा है. इस दिन सुहागन महिलाएं अपने पति की लंबी आयु की कामना के लिए व्रत रखती हैं. बॉलीवुड में भी शादीशुदा अभिनेत्रियां अपने पति के लिए व्रत रखती हैं

ऐश्वर्या राय बच्चन और अभिषेक बच्चन (Photo Credits: Instagram)

आज देशभर में करवा चौथ का त्योहार पूरे उत्साह के साथ मनाया जा रहा है. इस दिन सुहागन महिलाएं अपने पति की लंबी आयु की कामना के लिए व्रत रखती हैं. बॉलीवुड में भी शादीशुदा अभिनेत्रियां अपने पति के लिए व्रत रखती हैं. बच्चन खानदान की बहू ऐश्वर्या भी हर साल अभिषेक के लिए उपवास रखती हैं लेकिन इस बार अभिषेक बच्चन ने सभी पतियों के लिए एक बेहतरीन उदाहरण पेश किया है. उन्होंने सोशल मीडिया पर बताया कि इस साल वो भी अपनी धर्मपत्नी ऐश्वर्या के लिए उपवास रखेंगे. साथ ही उन्होंने शादीशुदा पुरुषों को एक खास सलाह भी दी.

अभिषेक बच्चन ने अपने ट्वीट में लिखा कि, "करवा चौथ...महिलाओं को शुभकामनाएं... साथ ही उन आज्ञाकारी पतियों को भी बधाइयां जिनको अपनी पत्नी के लिए व्रत रखना चाहिए. मैं रखूंगा."

साल 2007 में अभिषेक और ऐश्वर्या शादी के बंधन में बंध गए थे. कहा जाता है कि फिल्म 'गुरु' की शूटिंग करते वक्त ऐश्वर्या और अभिषेक एक दूसरे के काफी करीब आ गए थे. अगर फिल्मों की बात करें तो ऐश्वर्या और अभिषेक फिल्म 'गुलाबजामुन' में एक साथ नजर आएंगे. साथ ही ऐसी भी खबरें सामने आई थी कि अमिताभ बच्चन भी इस फिल्म का हिस्सा बन सकते हैं. अनुराग कश्यप 'गुलाबजामुन' को प्रोड्यूस करेंगे और सर्वेश मेहरा इसका निर्देशन करेंगे. इससे पहले अभिषेक और ऐश्वर्या फिल्म रावण में साथ नजर आए थे. अब 8 साल बाद एक बार फिर से ये दोनों एक दूसरे के साथ काम करने जा रहे हैं.

Share Now

\