कोरोना वायरस से सतर्क रहने के लिए कार्तिक आर्यन ने फैन्स को प्यार का पंचनामा वाले अपने अंदाज में समझाया (Video)

कार्तिक ने इस वीडियो में इंसान की उस आदत के बारे में बताया है कि जिसमें वो चैन से एक जगह पर बैठकर नहीं रहता और हर वक़्त कंप्लेन करता रहता है.

कार्तिक आर्यन (Photo Credits: Yogen Shah)

कोरोना वायरस (Coronavirus) से लड़ने के पूरे देश में एक लहर छिड़ी हुई हैं. पीएम नरेंद्र मोदी (PM Modi) से लेकर तमाम फ़िल्मी सितारें लगातार लोगों से सेफ और स्वस्थ बने रहने की अपील कर रहे हैं. ऐसे में अब बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) ने भी एक वीडियो शेयर करके सभी से घर के बाहर कम से कम निकलने की अपील की है. हालांकि कार्तिक का यह अंदाज बेहद ही मजेदार है. क्योंकि कार्तिक ने ये अपील अपने सिग्नेचर स्टाइल में की हैं. दरअसल फिल्म प्यार का पंचनामा से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली कार्तिक आर्यन ने इस फिल्म में एक लंबा डायलॉग बोला था. जिसके बाद से हो वो लोगों की नजर में आ गए.

ऐसे में कोरोना वायरस से बचने के लिए भी कार्तिक आर्यन ने फैन्स को इसी अंदाज में समझाया है. जिसे देखने का बाद आपको मजा आ जाएगा. कार्तिक ने इस वीडियो में इंसान की आदत के बारे में बताया है कि जिसमें वो चैन से एक जगह पर बैठकर नहीं रहता और हर वक़्त कंप्लेन करता रहता है. कार्तिक का यह वीडियो अपने दो मिनट 24 सेकेंड का है. जो बेहद ही धमाकेदार है.

आपको बता दे कि गुरूवार पीएम मोदी ने भी सभी देशवासियों से 22 मार्च को सुबह 7 बजे 9 बजे तक सभी देशवासियों को जनता कर्फ्यू का पालन करने कहा है. इसके साथ ही प्रत्येक भारतवासी सजग रहने और सतर्क रहने को कहा है. साथ ही अपील की कि आने वाले कुछ सप्ताह तक जब बहुत जरूरी न हो अपने घर से बाहर न निकलें और 60 से 65 वर्ष की आयु के ऊपर के व्यक्ति घर के भीतर ही रहने की बात कही.

Share Now

\