कार्तिक आर्यन ने फिल्म भूल भुलैया 2 की शूटिंग फिर की शुरू, सेट से शेयर किया खास वीडियो
जयपुर में चल रही इस बार की शूटिंग की सबसे अहम पार्ट है तब्बू पर फिल्माया जाने वाला आईकोनिक गाना मेरे ढोलना. पहली फिल्म में ये गाना विद्या बालन पर फिल्माया गया था.
बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) इन दिनों अपनी फिल्म भूल भुलैया 2 (Bhool Bhulaiyaa 2) को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. फिल्म में कार्तिक के संग कियारा आडवाणी और तब्बू भी नजर आने जा रही हैं. साल 2007 में आई अक्षय और विद्या की इस फिल्म को लोगों ने काफी पसंद किया गया था. यही वजह रही है कि कार्तिक और कियारा की इस फिल्म का सभी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. ऐसे में अब इस फिल्म की शूटिंग एक बार फिर शुरू हो चुकी है. फिल्म की अगली शूटिंग जयपुर में चल रही है. जहां कार्तिक आर्यन और कियारा संग तब्बू भी नजर आएंगी.
ऐसे में अब कार्तिक आर्यन ने फिल्म के सेट पर एक बार फिर अपने लुक का एक वीडियो साझा किया है. जिसमें वो पुराने भूल भुलैया के लुक में ही दिखाई दे रहे हैं. वीडियो में कार्तिक अपने लुक को देखकर हंसते हुए दिखाई दे रहे हैं. इस वीडियो को शेयर करते हुए कार्तिक ने लिखा कि इस लुक में स्माइल ही नहीं रूकती.
आपको बता दे कि जयपुर में चल रही इस बार की शूटिंग की सबसे अहम पार्ट है तब्बू पर फिल्माया जाने वाला आईकोनिक गाना मेरे ढोलना. दरअसल भूल भुलैया में विद्या बालन ने मंजुलिका बनकर इस गाने में परफॉर्म किया था. जिसमें उनका जबरदस्त एक्सप्रेशन देखने को मिला था. जिसके बाद अब तब्बू इस गाने पर परफॉर्म करेंगी. ऐसे में तब्बू जैसी शानदार एक्ट्रेस का इस गाने में होना फैंस के मन में उत्सुकता तो जगाता ही है.