कार्तिक आर्यन को बड़े पर्दे पर Kiss करते देख उनकी मां ने दिया था यह रिएक्शन, जानकर आप भी रह जाएंगे दंग
कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) को फिल्म 'सोनू के टीटू की स्वीटी' (Sonu Ke Titu Ki Sweety) से काफी लोकप्रियता मिली थी. उनके किरदार सोनू ने दर्शकों का दिल जीत लिया था
कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) को फिल्म 'सोनू के टीटू की स्वीटी' (Sonu Ke Titu Ki Sweety) से काफी लोकप्रियता मिली थी. उनके किरदार सोनू ने दर्शकों का दिल जीत लिया था. इस फिल्म से पहले भी कार्तिक 'प्यार का पंचनामा' (Pyar Ka Punchnama) सीरीज के द्वारा ऑडियंस का मनोरंजन कर चुके थे. उनकी कॉमिक टाइमिंग फैन्स को खूब पसंद आई थी. साल 2011 में रिलीज हुई फिल्म 'प्यार का पंचनामा' में कार्तिक ने किसिंग सीन्स भी दिए थे. एक इंटरव्यू में कार्तिक ने बताया था कि उन्हें बड़े पर्दे पर किस करते देख उनकी मां को रोना आ गया था.
कार्तिक ने कहा था कि, "फिल्म में मेरे किसिंग सीन को देखकर मेरी मां को इतनी परेशानी हुई कि उन्हें रोना आ गया था. जिस तरह से मैंने बड़े पर्दे पर बर्ताव किया था, मेरी मां उससे नाखुश थी. मेरी नानी उस सीन को देखकर मुझसे नाराज हो गई थी. एक तो मैं पढ़ाई भी छोड़ चुका था और उपर से मैं बड़े पर्दे पर इस तरह के सीन्स दे रहा था."
आपको बता दें कि कार्तिक की फिल्म 'लुका छुपी' (Luka Chhupi) इस शुक्रवार बड़े पर्दे पर रिलीज हो गई है. फिल्म में कृति सेनन, पंकज त्रिपाठी और अपारशक्ति खुराना जैसे स्टार्स भी अहम भूमिका में है. लक्ष्मण उतेकर ने फिल्म का निर्देशन किया है. फिल्म को दर्शकों द्वारा अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. पहले दिन यह फिल्म 8.01 करोड़ रुपये कमाने में सफल हुई थी.