Kartik Aaryan और Shah Rukh Khan की बनेगी जोड़ी, फिल्म में साथ साथ आएंगे नजर

कार्तिक एक के बाद एक अलग अलग किरदार की फ़िल्में साइन कर अपने चाहनेवालों के दिलों पर और बॉक्स ऑफिस पर राज करते नजर आ रहे हैं. इसी बीच खबर आ रही हैं की कार्तिक आर्यन ने शाहरुख खान की फिल्म साइन कर ली हैं.

कार्तिक आर्यन और शाहरुख खान (Photo Credits: Instagram)

बॉलीवुड के सोनू यानी कार्तिक आर्यन इन दिनों बॉलीवुड में नई बुलंदियों को छु रहे हैं. कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) ने कम समय में ही बॉलीवुड में अपने शानदार एक्टिंग से अपनी अलग पहचान बना ली. कार्तिक एक के बाद एक अलग अलग किरदार की फ़िल्में साइन कर अपने चाहनेवालों के दिलों पर और बॉक्स ऑफिस पर राज करते नजर आ रहे हैं. इसी बीच खबर आ रही हैं की कार्तिक आर्यन ने शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की फिल्म साइन कर ली हैं.

कार्तिक आर्यन को शाहरुख खान की आगामी फिल्म के लिए साइन किया हैं. शाहरुख और कार्तिक की जोड़ी पहली बार एक साथ काम करती नजर आएगी. हालांकि शाहरुख कार्तिक के साथ बतौर एक्टर स्क्रीन शेयर नहीं कर रहे है बल्कि बतौर प्रोड्यूसर कार्तिक के साथ काम करेंगे. शाहरुख खान के प्रोडक्शन हाउस  'रेड चिलीज एंटरटेनमेंट' (Red Chillies Entertainment) की आगामी फिल्म में दोनों एक साथ नजर आएंगे. इस फिल्म का निर्देशन 'सेक्शन 375' के डायरेक्टर अजय बहल (Ajay Bahl) ने किया हैं. इस फिल्म की शूटिंग दो महीने के बाद शुरू होगी. फ़िलहाल इस फिल्म के नाम की अनाउंसमेंट नहीं की गई हैं. यह भी पढ़े: Dhamaka: कार्तिक आर्यन नहीं बल्कि कृति सेनन के साथ बनने वाली थी धमाका, ऐसे बदल गई पूरी कहानी

वर्कफ्रंट की बात करें तो शाहरुख खान सिद्धार्थ आनंद निर्देशित फिल्म 'पठान' में दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम के साथ नजर आएंगे. वहीं कार्तिक आर्यन के अभिनय की बात करें तो अनीस बझमी निर्देशित फिल्म 'भुल भुलैया 2' में कियारा आडवाणी के साथ नजर आएंगे. इसके अलावा 'दोस्ताना 2' में जान्हवी कपूर के साथ नजर आएंगे.

Share Now

\