दीपिका पादुकोण ने कार्तिक आर्यन को दी शेव करने की सलाह, एक्टर ने कहा- दाढ़ी नहीं बनाऊंगा तब तक घर वाले खाना नहीं देंगे
सलून बंद होने के कारण कार्तिक को परेशानी का सामना करना पड रहा है.कार्तिक आर्यन ने इन्स्टाग्राम के माध्यम से लाइव चैट के दौरान अपनी इस परेशानी का हल निकालने के लिए फैंस से गुजारिश की और उनकी राय मांगी.उसी बीच बॉलीवुड की मस्तानी यानी दीपिका पादुकोण इस लाइव चैट का हिस्सा बनी
कोरोना वायरस (Coronavirus) के कारण पूरे देशभर में लॉकडाउन चल रहा है. लॉकडाउन के चलते आम आदमी से लेकर बॉलीवुड स्टार्स तक सभी अपनी फैमिली के साथ अपने घर पर वक्त बीता रहे है. इसी दौरान सलून और ब्यूटी पार्लर भी बंद है. इस बीच बॉलीवुड स्टार्स सोशल मीडिया पर ज्यादा एक्टिव हो गए. वे आए दिन वीडियो, फोटोज शेयर कर रहे है तो कोई लाइव चैट के जरिए अपने फैंस के साथ रूबरू हो रहे है. इस बीच बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) भी इन दिनों सोशल साईट पर फैंस के साथ रूबरू हो रहे है. सलून बंद होने के कारण कार्तिक को परेशानी का सामना करना पड रहा है.
कार्तिक ने अपने इस लाइव सेशन में अपनी परेशानी को जाहिर करते हुए कहा," मेरे घरवाले मेरे खिलाफ साजिश कर रहे है. उन्होंने कहा, "जब तक मैं अपनी दाढ़ी ट्रिम नहीं करूंगा, दाढ़ी नहीं काटूंगा मुझे खाना नहीं देंगे. मैं क्या करू?" लॉकडाउन को शुरू हुए 50 से भी ज्यादा दिन हुए हैं. इसी दौरान कार्तिक की दाढ़ी ही नहीं बल्कि बाल भी बढ़ गए हैं.
कार्तिक आर्यन ने इन्स्टाग्राम के माध्यम से लाइव चैट के दौरान अपनी इस परेशानी का हल निकालने के लिए फैंस से गुजारिश की और उनकी राय मांगी. कार्तिक ने पुछा, "क्लीन शेव करनी चाहिए या फिर नहीं " इस सवाल पर उनके फैंस उन्हें सलाह दे रहे थे उसी बीच बॉलीवुड की मस्तानी यानी दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) इस लाइव चैट का हिस्सा बनी और उन्होंने कार्तिक को नसीहत दे दी. यह भी पढ़े: करीना कपूर खान के साथ सूनसान आइलैंड में फंसना चाहते हैं कार्तिक आर्यन
दीपिका ने इमोजी के सहारे हाथ उपर कर शेव करने के लिए कार्तिक को सलाह दी. कार्तिक और दीपिका ने भले ही अब तक फिल्मों में काम नहीं किया है लेकिन इन दोनों की दोस्ती की झलक देखने मिलती है.कार्तिक ने दीपिका को एअरपोर्ट पर धीमे - धीमे गाने पर स्टेप्स सिखाए थे. यह भी पढ़े: Koki Poochega: कार्तिक आर्यन अपने शो ‘कोकी पूछेगा’ के 5वें एपिसोड में केरला के सुपरहीरो और IAS अफसर नूह बावा का करेंगे इंटरव्यू
कार्तिक ने अपने इन्स्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने क्लीन शेव और दाढ़ीवाला फोटो रखा है साथ ही क्लीन शेव के फोटो पर 'सेक्सी' लिखा हुआ है और दाढ़ीवाले फोटो पर 'जंगली' लिखा हुआ है. कार्तिक अब लोगों से पूछ रहे हैं, 'उन्हें कौनसा लुक सबसे ज्यादा पसंद है?'
कार्तिक के इस पोस्ट पर तो उनके फैंस कई सारे कमेन्ट कर रहे हैं. वर्कफ्रंट की बात करें तो कार्तिक आर्यन 'दोस्ताना 2' में जान्हवी कपूर के साथ नजर आनेवाले हैं. तो वहीं 'भूल भुलैया 2' में कियारा आडवाणी लीड के साथ नजर आएंगे.