Akshay Kumar की फिल्म ‘पृथ्वीराज’ के टाइटल को लेकर चिढ़ी करणी सेना, मेकर्स से की ये डिमांड
करणी सेना के युवा विंग के अध्यक्ष और फिल्ममेकर्स सुरजीत सिंह राठौर ने अपने बयान में कहा है कि अक्षय कुमार की फिल्म महान पृथ्वीराज राज चौहान की जिंदगी पर आधारित है. ऐसे में फिल्म का नाम पृथ्वीराज कैसे रखा जा सकता है.
करणी सेना (Karni Sena) की हमेशा ही बॉलीवुड से ठनी रहती हैं. कई फिल्मों के खिलाफ ये संगठन अपनी आवाज बुलंद करता रहा है. ऐसे में अब एक बार फिर करणी सेना अपनी आवाज बुलंद कर रहा है. इस बार संगठन ने अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की फिल्म पृथ्वीराज को लेकर आपत्ति दिखाई है. करणी सेना के युवा विंग के अध्यक्ष और फिल्ममेकर्स सुरजीत सिंह राठौर ने अपने बयान में कहा है कि अक्षय कुमार की फिल्म महान पृथ्वीराज राज चौहान की जिंदगी पर आधारित है. ऐसे में फिल्म का नाम पृथ्वीराज कैसे रखा जा सकता है. हमारी मांग है कि टाइटल को बदला जाए और सम्मान दिया जाए.
इतना ही नहीं करणी सेना ने आगे शर्त रखते हुए कहा कि इस फिल्म की रिलीज से पहले उन्हें फिल्म दिखाई जाए. अगर हमारी बात नहीं मानी जाएगी तो वो इसका अंजाम भी भुगतने के लिए तैयार रहें. पद्मावत के दौरान क्या हुआ था. इस फिल्म के निर्माताओं को भी इसके लिए तैयार रहना चाहिए.
आपको बता दे कि इस फिल्म को चंद्रप्रकाश द्रिवेदी डायरेक्ट कर रहें हैं. जबकि फिल्म में अक्षय कुमार के साथ मानुषी छिल्लर नजर आयेंगी. फिल्म में संयुक्ता का किरदार निभा रही हैं.