पद्मावत के बाद अब करणी सेना ने ‘पृथ्वीराज’ के मेकर्स को दी चेतावनी, ऐतिहासिक तथ्यों से ना होने पाए छेड़छाड़

अक्षय कुमार अभिनीत फिल्म ‘पृथ्वीराज’ की शूटिंग यहां जमवा रामगढ़ गांव में की जा रही है. श्री राजपूत करणी सेना ने ‘पद्मावत’ के बाद अब ‘पृथ्वीराज’ के निर्माता से फिल्म में ऐतिहासिक तथ्यों के साथ छेड़छाड़ नहीं करने की मांग की है.

फिल्म पृथ्वीराज पोस्टर ( Photo Credits: Twitter)

जयपुर: श्री राजपूत करणी सेना ने ‘पद्मावत’ (Padmaavat) के बाद अब ‘पृथ्वीराज’ (Prithviraj) के निर्माता से फिल्म में ऐतिहासिक तथ्यों के साथ छेड़छाड़ नहीं करने की मांग की है. अक्षय कुमार (Akshay Kumar) अभिनीत फिल्म ‘पृथ्वीराज’ की शूटिंग यहां जमवा रामगढ़ (Jamwa Ramgarh) गांव में की जा रही है. श्री राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष महिपाल सिंह मकराना (Mahipal Singh Makrana) के नेतृत्व में संगठन के सदस्यों ने जमवा रामगढ़ में शनिवार को शूटिंग का विरोध करते हुए निर्माता चंद्र प्रकाश (Chandra Prakash) से फिल्म की शूटिंग रोकने और फिल्म में ऐतिहासिक तथ्यों से छेड़छाड़ नहीं करने की मांग की.

फिल्म के निदेशक ने संगठन के नेताओं को विश्वास दिलाया है कि फिल्म की पटकथा में ऐतिहासिक तथ्यों के साथ कोई छेड़छाड़ नहीं की जायेगी. शनिवार को जब संगठन के कार्यकर्ता शूटिंग स्थल पर पहुंचे तो उस समय अक्षय कुमार शूटिंग नहीं कर रहे थे. मकराना ने सोमवार को कहा कि हमने फिल्म के निदेशक चन्द्र प्रकाश के साथ सोमवार को फिल्म की पटकथा को लेकर चर्चा की. यह भी पढ़ें: कपिल शर्मा शो पर पहुंचे अक्षय कुमार ने मुंबई पुलिस से की गुजारिश, कहा- करीना कपूर को प्लीज हायर करें

हमने उनसे ऐतिहासिक तथ्यों से किसी प्रकार की छेड़छाड़ नहीं करने को कहा. उन्होंने कहा कि पृथ्वीराज चौहान को एक प्रेमी के रूप में फिल्म में नहीं दर्शाया जाना चाहिए. उन्होंने (फिल्म के निदेशक ने) हमें आश्वासन दिया है कि फिल्म में इस तरह का कुछ नहीं होगा, लेकिन हमें एक लिखित आश्वासन चाहिए.

Share Now

\