Kareena Kapoor Khan बनी मां तो बहन करिश्मा कपूर ने शेयर की बचपन की फोटो, मासी बनने पर जाहिर की खुशी
करिश्मा के इस पोस्ट पर रिद्धिमा कपूर सहानी, दिया मिर्जा, महीप कपूर, मनीष मल्होत्रा, अमृता अरोड़ा और पूनम दमानिया जैसे तमाम सेलेब्स भी खुश जाहिर करते दिखाई दिए.
करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) आज एक बार फिर मां बनी. मुंबई (Mumbai) के ब्रीच कैंडी अस्पताल में करीना ने दूसरे बेटे को जन्म दिया. करीना कपूर के दोबारा मां बनने पर तमाम लोग उन्हें बधाई देने में जुटे हुए हैं. तो वहीं अब करीना की सगी बहन करिश्मा कपूर ने भी मासी बनने की ख़ुशी जाहिर की है. करिश्मा कपूर ने सोशल मीडिया पर एक खास फोटो शेयर करने के साथ करीना को विश किया है. दरअसल उन्होंने करीना के जन्म समय की फोटो शेयर की है. इस फोटो में रणधीर कपूर और करिश्मा के साथ न्यूबॉर्न करीना भी नजर आ रही हैं.
करिश्मा ने इस फोटो को शेयर करने के साथ लिखा कि ये मेरी बहन है जो वो पैदा हुई थी. वो एक बार फिर मां बनी है. इसके साथ ही मैं एक बार फिर मासी बन चुकी हूं. यह भी पढ़े: Kareena Kapoor Khan के दोबारा मां बनने पर पिता रणधीर कपूर ने जाहिर की खुशी, बताया कैसी है तबीयत
करिश्मा के इस पोस्ट पर रिद्धिमा कपूर सहानी, दिया मिर्जा, महीप कपूर, मनीष मल्होत्रा, अमृता अरोड़ा और पूनम दमानिया जैसे तमाम सेलेब्स भी खुश जाहिर करते दिखाई दिए.
इससे पहले रणधीर कपूर ने अपने एक इंटरव्यू में कहा कि करीना और बच्चा दोनों की बेहतर है, मैंने अभी तक नाती को नहीं देखा है. लेकिन मैंने उससे बात की. करीना ने कहा कि वो बिलकुल ठीक है और बच्चा भी हेल्थी है, मैं आज बहुत खुश हूं. मानो चांद पर हूं. मैंने एक बार फिर नाना बन गया हूं. मैं नन्हे नाती को देखने के लिए बेकरार हूं. मैं उसके लिए प्रार्थना कर रहा हूं.