करीम मोरानी की बेटी शजा मोरानी की कोरोना वायरस टेस्ट रिपोर्ट आई निगेटिव

बॉलीवुड की सुपरहिट फिल्म चेन्नई एक्सप्रेस के निर्माता करीम मोरानी की बेटी शजा मोरानी शनिवार को कोरोना वायरस परिक्षण में पॉजिटिव पाई गई थी इसलिए उसे नानावटी हॉस्पिटल में भर्ती किया गया था. बता दे कि शजा दूसरी बॉलीवुड स्टार है जो कोरोना के कारण पीडित है. हालांकि नवीनतम रिपोर्टों के अनुसार, शजा को अब वायरस के लिए नकारात्मक परीक्षण किया है.

शजा मोरानी (Image Credit: Instagram)

बॉलीवुड की सुपरहिट फिल्म 'चेन्नई एक्सप्रेस' के निर्माता करीम मोरानी (Karim Morani) की बेटी शजा मोरानी (Shaza Morani) शनिवार को कोरोना वायरस टेस्ट में पॉजिटिव पाई गई थी. इसलिए उसे नानावटी हॉस्पिटल में भर्ती किया गया था. बता दें कि शजा दूसरी बॉलीवुड स्टार हैं जो कोरोना वायरस से संक्रमित पाई गईं. हालांकि लेटेस्ट मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, शजा की हालिया कोरोना वायरस टेस्ट रिपोर्ट नेगेटिव पाई गई है.

सूत्रों कि मानें तो शजा कोरोना वायरस की दूसरी टेस्ट में नेगेटिव पाई गई है. अगर शजा  तीसरी बार भी इस परिक्षण में नेगेटिव पाई गईं तो उन्हें हॉस्पिटल से डिस्चार्ज दिया जाएगा लेकिन उन्हें 14 दिनों  तक अपने घर से बाहर निकलने की अनुमति नहीं होगी.  ये भी पढ़ें: बॉलीवुड एक्ट्रेस जोया मोरानी पाई गईं कोरोना वायरस पॉजिटिव, बहन शजा मोरनी का भी चल रहा है COVID-19 ट्रीटमेंट

शजा के बाद खबर ये भी आई कि उनकी बहन जोया मोरानी (Zoa Morani) भी कोरोना पॉजिटिव निकली है और उन्हें कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती किया गया है. इसकी जानकारी जोया मोरानी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए शयेर की थी.

ये भी पढ़ें: COVID-19: शाहरुख खान के साथ काम कर चुके फिल्म निर्माता करीम मोरानी को हुआ कोरोना वायरस

साथ ही उसने कैप्शन में लिखा, ''डॉक्टर , नर्सों और अस्पताल के कर्मचारियों को निडर होकर हमारा ख्याल रखते हुए देखकर बहुत आश्चर्य हुआ! उसका किसी भी शब्द में वर्णन नहीं किया जा सकता. वे 24 घंटे निडर होकर हमारी सेवा कर रहे है.  वे सही में अस्सल जिंदगी में हीरो है. मेरे डॉक्टर स्वीट और मजाकिया है, वे आसपास का माहोल हंसता खेलता रखते हैं. जब में कोरना वायरस से संक्रमित पाई गई तब उन्होंने उसे लड़ने के लिए मुझे हौसला दिया. मैं डॉक्टर सौरभ फडतरे और उनकी टीम का शुक्रिया करना चाहती हूं.

Share Now

\