करीना कपूर ने कहा- इरफान की वजह से 'अंग्रेजी मीडियम' में काम किया

अभिनेत्री करीना कपूर खान का कहना है कि आगामी फिल्म 'अंग्रेजी मीडियम' के लिए उन्होंने इसलिए हामी भरी क्योंकि वह फिल्म के मुख्य अभिनेता इरफान खान संग काम करना चाहती थीं.

करीना कपूर और इरफान खान (Image Credit: Instagram)

मुंबई: अभिनेत्री करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) का कहना है कि आगामी फिल्म 'अंग्रेजी मीडियम' ( Angrezi Medium) के लिए उन्होंने इसलिए हामी भरी क्योंकि वह फिल्म के मुख्य अभिनेता इरफान खान (Irfan Khan) संग काम करना चाहती थीं.

अपनी बड़ी बहन करिश्मा कपूर (Karishma Kapoor) अभिनीत आने वाली वेब सीरीज 'मेंटलहुड' (Mentalhood) की स्पेशल स्क्रीनिंग में करीना ने कहा, "मैं इस फिल्म के लिए बहुत रोमांचित थी क्योंकि मैं इसमें इरफान संग काम कर रही थी. मुझे इरफान जैसे एक बेहद प्रतिभाशाली अभिनेता के साथ काम करने का मौका मिला और मेरे ख्याल से यह मेरे लिए बेहद सम्मानजक है." यह भी पढ़ें: असीम रियाज और जैकलीन फर्नांडिज के म्यूजिक Video शूट की रोमांटिक फोटो हुई Viral, देखें पूरी Gallery

कैंसर से जूझने के बाद इरफान अपनी इस परियोजना से फिल्मों में वापसी कर रहे हैं. अस्वस्थ होने के चलते फिलहाल उनका उपचार चल रहा है. कुछ दिनों पहले, अपने प्रशंसकों के लिए एक संदेश साझा करते हुए उन्होंने कहा था कि स्वास्थ्य कारणों के चलते वह अपनी इस आगामी फिल्म का प्रचार नहीं कर पाएंगे. यह भी पढ़ें: Holi Song 2020: असीम रियाज-जैकलीन फर्नांडिज का होली स्पेशल सॉन्ग 'मेरे अंगने में' हुआ रिलीज, देखें ये Music Video

होमी अदजानिया द्वारा निर्देशित 'अंग्रेजी मीडियम' साल 2017 में आई कॉमेडी फिल्म 'हिंदी मीडियम' (Hindi Medium) का एक स्पिन-ऑफ है. इरफान के अलावा करीना, राधिका मदान (Radhika Madan) और दीपक डोबरियाल (Deepak Dobriyal) द्वारा अभिनीत यह फिल्म 13 मार्च को रिलीज होगी.

Share Now

\