Kareena Kapoor ने लॉन्च की प्रेगनेंसी पर किताब, टाइटल रखा 'प्रेगनेंसी बाइबिल' (Watch Video)
बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर आज न सिर्फ एक शानदार एक्ट्रेस बल्कि एक बेहतरीन मां के रूप में भी लोगों की प्रशंसा बटोर रही हैं. करीना ने इस साल अपने दूसरे बच्चे को जन्म दिया और वो अपनी वर्क-लाइफ बैलेंस को बखूभी मैनेज करती नजर आती हैं.
बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर (Kareena Kapoor) आज न सिर्फ एक शानदार एक्ट्रेस बल्कि एक बेहतरीन मां के रूप में भी लोगों की प्रशंसा बटोर रही हैं. करीना ने इस साल अपने दूसरे बच्चे को जन्म दिया और वो अपनी वर्क-लाइफ बैलेंस को बखूभी मैनेज करती नजर आती हैं. प्रेगनेंसी के दौरान भी एक्ट्रेस ने जिस तरह से अपने लुक्स और पर्सनालिटी को लोगों के सामने पेश किया, उससे उन्होंने लोगों का दिल जीत लिया. इसके चलते सोशल मीडिया पर अक्सर लोग उनसे प्रेगनेंसी से जुड़ी टिप्स भी पूछते नजर आते हैं.
करीना ने आज महिलओं के साथ अपने गर्भावस्था के अनुभव को साझा करते हुए उन्हें सौगात दी है. अभिनेत्री ने प्रेगनेंसी से जुड़ी अपनी किताब इंटरनेट पर लॉन्च की है जिसका उन्होंने 'प्रेगनेंसी बाइबिल' (Pregnancy Bible) टाइटल रखा है. एक्ट्रेस ने आज एक मजेदार पोस्ट करते हुए बेहद कलात्मक अंदाज में अपनी इस किताब की जानकरी दी है.
ये भी पढ़ें: Kareena Kapoor और Saif Ali Khan ने अपने दूसरे बेटे का नाम रखा Jeh?
वीडियो में करीना अपने किचन में नजर आ रही हैं जहां ओवन से वो अपनी इस किताब को बाहर निकालते हुए बताती हैं कि ये वही चीज है जिसे वो बीते कुछ दिनों से बेक कर रहीं थी. करीना ने कैप्शन में बताया कि इस किताब में उन्होंने अपने प्रेगनेंसी के दिनों के उन सभी अच्छे और बुरे अनुभवों को साझा किया है औरों के काम आ सकेंगे.
एक्ट्रेस ने कहा कि बुक में उन्होंने गर्भावस्था के दौरान के अपने मानसिक और शारीरिक अनुभवों को साझा किया है जो महिलाओं के काम आएंगी. अंत में अभिनेत्री ने कहा कि ये किताब उनके लिए उनके तीसरे बच्चे के समान है. इसी के साथ करीना ने किताब को प्री-ऑर्डर करने की भी जानकारी दी है.
बात करें वर्कफ्रंट की तो करीना जल्द ही आमिर खान के साथ फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' में नजर आएंगी.