Kareena Kapoor Blessed With Baby Boy: करीना कपूर ने दिया बेटे को जन्म, दोबारा पापा बने Saif Ali Khan

करीना के पिता रणधीर कपूर ने भी इस विषय पर बात करते हुए कहा बताया था कि करीना की ड्यू डेट 15 फरवरी की है और उनके बेबी के जन्म का पूरा परिवार बेसब्री से इंतजार कर रहा था.

सैफ अली खान करीना कपूर और तैमूर अली खान (Photo Credits: Instagram)

Kareena Kapoor With Baby Boy: बॉलीवुड की बेबो करीना कपूर ने बेटे को जन्म दिया है. करीना कपूर और सैफ अली खान एक बार फिर माता-पिता बन चुके हैं. पूरे कपूर और खान परिवार को बेसब्री से इस लम्हें का इंतजार था और उनके घर एक बार फिर बच्चे किलकारियां गूंज उठी हैं. इसी के साथ अब सैफ अली खान 4 बच्चों के पिता बन चुके हैं. पिछले साल अगस्त में जब सैफ ने करीना की प्रेगनेंसी की गुड न्यूज सभी के साथ शेयर की थी तब बहन सोहा अली खान ने उन्हें बधाई देते हुए सोशल मीडिया पर उन्हें क्वैड फादर कहा था. टाइम्स ऑफ़ इंडिया के मुताबिक करीना ने आज सुबह 8.30 बजे ब्रीज कैंडी अस्पताल में बेटे को जन्म दिया.

करीना और सैफ को लेकर इस गुड न्यूज के सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर उन्हें उनके तमाम फैंस बधाई संदेश भेज रहे हैं. उनके इस बेबी के साथ ही तैमूर अली खान को बेटा मिल गया है. इसमें कोई दो राय नहीं कि अपनी पहली प्रेगनेंसी जिस तरह से अपने कामकाज में जुटी हुई थी उसी तरह अपने दूसरे बच्चे के जन्म से पहले भी वो गर्भावस्था में जोरों शोरों से अपने वर्क कमिटमेंट्स को पूरा करती नजर आईं.

ये भी पढ़ें: Kareena Kapoor जल्द देने वाली हैं दूसरे बच्चे को जन्म, Saif Ali Khan की बहन Saba Ali Khan ने शुरू किया काउंटडाउन

करीना के पिता रणधीर कपूर ने भी इस विषय पर बात करते हुए कहा बताया था कि करीना की ड्यू डेट 15 फरवरी की है और उनके बेबी के जन्म का पूरा परिवार बेसब्री से इंतजार कर रहा है. बता दें कि करीना ने 20 दिसंबर, 2016 को तैमूर अली खान को जन्म दिया था और अब 4 साल बाद उन्होंने अपने दूसरे बच्चे को जन्म दिया.

Share Now

\