Kareena Kapoor Khan Blessed With A Baby Boy: छोटे भाई से मिलने अस्पताल पहुंचे तैमूर, देखिए Photos

अभी तक परिवार की तरफ से कोई आधिकारिक बयान समाने नहीं आया है. लेकिन करीना के पिता रणधीर कपूर ने भी इस विषय पर बात करते हुए कहा बताया था कि करीना की ड्यू डेट 15 फरवरी की है और उनके बेबी के जन्म का पूरा परिवार बेसब्री से इंतजार कर रहा है.

करीना से मिलने अस्पताल पहुंचे तैमूर (Image Credit: Yogen Shah)

कपूर खानदान (Kapoor Family) और खान परिवार (Khan Family) में एक बार फिर खुशी की लहर देखने को मिल रही है. क्योंकि आज सुबह करीना कपूर खान ने दूसरे बेटे को जन्म दिया है. कल रात करीना कपूर को मुंबई (Mumbai) के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जिसके बाद आज सुबह पूरी फैमिली के लिए ये खुश खबरी आई. इस गुड न्यूज के सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर भी तमाम लोग बधाईयां देते दिखाई दे रहे हैं. ऐसे में अब करीना के साहबजादे तैमूर भी छोटे भाई से मिलने अस्पताल पहुंचे हैं.

ब्रीच कैंडी अस्पताल के बाहर मौजूद पैपराजी ने तैमूर को स्पॉट किया. इस दौरान नन्हे तैमूर की खुशी देखने लायक थी. जाहिर है पूरे परिवार की तरह तैमूर के लिए भी ये मौका बेहद खास होगा. यह भी पढ़े: Kareena Kapoor Blessed With Baby Boy: करीना कपूर ने दिया बेटे को जन्म, दोबारा पापा बने Saif Ali Khan

करीना से मिलने अस्पताल पहुंचे तैमूर (Image Credit: Yogen Shah)

आपको बता दे कि अभी तक परिवार की तरफ से कोई आधिकारिक बयान समाने नहीं आया है. लेकिन करीना के पिता रणधीर कपूर ने भी इस विषय पर बात करते हुए कहा बताया था कि करीना की ड्यू डेट 15 फरवरी की है और उनके बेबी के जन्म का पूरा परिवार बेसब्री से इंतजार कर रहा है. बता दें कि करीना ने 20 दिसंबर, 2016 को तैमूर अली खान को जन्म दिया था और अब 4 साल बाद उन्होंने अपने दूसरे बच्चे को जन्म दिया.

Share Now

\