Kareena Kapoor कोरोना संकट के चलते नहीं मना पा रही वेकेशन, इस जगह को कर रही हैं बेहद मिस
बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर हर साल सैफ के साथ छुट्टियां मनाने के लिए स्विट्जरलैंड के मशहूर डेस्टिनेशन गस्टाड जाती हैं. अभिनेत्री इस साल कोरोनावायरस के कारण यहां घूमने नहीं जाएंगी, जिसके चलते इसे मिस कर रही हैं.
बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर (Kareena Kapoor) हर साल सैफ के साथ छुट्टियां मनाने के लिए स्विट्जरलैंड के मशहूर डेस्टिनेशन गस्टाड जाती हैं. अभिनेत्री इस साल कोरोनावायरस के कारण यहां घूमने नहीं जाएंगी, जिसके चलते इसे मिस कर रही हैं. अभिनेत्री ने अपने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की, जिसमें तैमूर ने एक जैकेट पहन रखी है, जिसके पीछे 'गस्टाड' लिखा हुआ है. दूसरी तस्वीर में करीना के साथ सैफ एंजॉय करते नजर आ रहे हैं.
करीना कपूर खान तस्वीर को शेयर कर अभिनेत्री ने कैप्शन देते हुए लिखा, "इस बार हम तुम्हें मिस करेंगे मेरे प्यारे गस्टाड." करीना ने बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान से 2012 में शादी की थी. उन्होंने 2016 में अपने बेटे तैमूर को जन्म दिया था. वह फिलहाल गर्भवती हैं. वह अक्सर सोशल मीडिया पर अपने बेबी बंप की तस्वीर शेयर करती रहती हैं. करीना और सैफ ने 12 अगस्त को घोषणा की थी कि वे अपने दूसरे बच्चे के माता-पिता बनने वाले हैं. यह भी पढ़े: Merry Christmas 2020: क्रिसमस पार्टी में तैमूर अली खान ने किया क्यूट डांस, करीना कपूर ने शेयर किया अपने रॉकस्टार का ये Video
करीना कपूर खान की वर्कफ्रंट की बात करे तोअद्वित चंदन निर्देशित फिल्म 'लाल सिंह चढ्ढा' में करीना आमिर खान के पत्नी के किरदार में नजर आएगी. इसके अलावा धर्मा प्रोडक्शन निर्मित 'तख़्त' में नजर आएगी. इस फिल्म में करीना कपूर के अलावा रणवीर सिंह, जान्हवी कपूर और अनिल कपूर नजर आएगी.