करण देओल की डेब्यू फिल्म हुई फ्लॉप अब पापा सनी देओल इस फिल्म में करने जा रहे हैं कास्ट

सनी देओल ने फिल्म 'पल पल दिल के पास' से अपने बेटे करण देओल को बॉलीवुड में लॉन्च किया था. हालांकि ये मूवी बॉक्स ऑफिस पर अपना जलवा बिखरने में नाकामयाब रही.

सनी सनी देओल और करण देओल (Photo Credits: Instagram)

सनी देओल (Sunny Deol) ने  फिल्म 'पल पल दिल के पास' (Pal Pal Dil Ke Paas) से अपने बेटे करण देओल (Karan Deol) को बॉलीवुड में लॉन्च किया था. हालांकि ये मूवी बॉक्स ऑफिस पर अपना जलवा बिखरने में नाकामयाब रही. लेकिन करण और उनकी को-स्टार सहर बाम्बा (Sahher Bambba) की एक्टिंग को लोंगो ने पसंद किया था.पहली फिल्म के असफलता के बाद सनी देओल अपने बेटे के लिए जल्दबाजी में कोई कदम नहीं उठाना चाहते हैं.

वें सोच-समझकर अपने बेटे के लिए दूसरी फिल्म साइन करेंगे. ऐसे में ये खबर आ रही है कि करण को दूसरी फिल्म मिल गई है. ये भी पढ़ें: रोमांस से लेकर एक्शन तक में पापा सनी देओल से जरा भी कम नहीं है करण, फिल्म ‘पल पल दिल के पास’ का ट्रेलर हुआ रिलीज

सूत्रों की माने तो करण जल्द ही तेलुगू फिल्म के हिंदी रीमेक में नजर आएंगे. जो थ्रिलर कॉमेडी पर आधारित होगी. इस फिल्म को उनके पापा सनी देओल  प्रोड्यूस कर रहे हैं. खबर ये भी है कि इस फिल्म के डायरेक्टर इंद्र कुमार होंगे.

ये फिल्म तेलुगू मूवी 'ब्रोचेवरेवरुआ' (Brochevarevarura) की रीमेक होगी. इस फिल्म कि कहानी तीन दोस्तों पर आधारित हैं और जब इन तीनो दोस्तों  के बीच  लड़की की एंट्री होती हैं तब क्या ट्वीस्ट आते है और उनकी जिंदगी कैसे बदल जाती है ? ये दर्शाया जाएगा. अब देखना ये होगा कि करण कि ये फिल्म क्या बॉक्स ऑफिस पर अपना कमाल दिखा पायेगी?

Share Now

\