कंगना रनौत की बहन और मणिकर्णिका के को-डायरेक्टर क्रिश सोशल मीडिया पर भिड़े, ट्वीट्स पढ़कर आप भी रह जाएंगे दंग

कंगना रनौत (Kangana Ranaut) की फिल्म 'मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी' (Manikarnika: The Queen of Jhansi) को लेकर हुआ विवाद सुलझने का नाम नहीं ले रहा है. मणिकर्णिका के को-डायरेक्टर क्रिश (Krish) ने cकंगना पर गंभीर आरोप लगाए हैं

कंगना रनौत और क्रिश (Photo Credits: Youtube and Twitter)

कंगना रनौत (Kangana Ranaut) की फिल्म 'मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी' (Manikarnika: The Queen of Jhansi) को लेकर हुआ विवाद सुलझने का नाम नहीं ले रहा है. मणिकर्णिका के को-डायरेक्टर क्रिश (Krish) ने कंगना पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उनका कहना हैं कि कंगना ने सबके रोल छोटे कर दिए और उन्हें डायरेक्शन का क्रेडिट भी सही से नहीं दिया. बुधवार को कंगना की बहन रंगोली चंदेल (Rangoli Chandel) ने ट्विटर पर कंगना और क्रिश की व्हाट्सऐप चैट के स्क्रीनशॉट शेयर किए.

रंगोली चंदेल ने लिखा कि, "यह इस बात का सबूत है कि कंगना ने आपको 6 दिसंबर को फिल्म देखने के लिए बुलाया था. क्या आप इसे समझा सकते हैं ?"

रंगोली चंदेल के ट्वीट का जवाब देते हुए क्रिश ने लिखा कि, "मैंने कभी नहीं सोचा था कि एक व्यक्ति के झूठ की वजह से मुझे मेरी फिल्म मेकिंग की क्षमता का बचाव करना पड़ेगा. कंगना ने ये बातें मेरे बारे में तब कही थी जब मैंने उनसे क्रेडिट और फिल्म को हो रहे नुकसान को लेकर सवाल किए थे."

इसके अलावा क्रिश ने यह भी कहा कि, "मैं पूरे विश्वास के साथ यह कह सकता हूं कि इन मैसेजस में कंगना ने जो भी लिखा है, वो सब झूठ है और पहले से ही इसकी तैयारी कर ली गई थी. उन्हें पता था कि ये दिन कभी न कभी जरुर आएगा."

यह भी पढ़ें:-   कंगना रनौत पर भड़कीं अभिनेत्री मिष्टी चक्रवर्ती, कहा- मैं फिल्म करती ही नहीं अगर मुझे पता होता कि वो डायरेक्ट कर रही हैं

क्रिश ने फिल्म की टीम के कुछ सदस्यों के साथ हुई उनकी चैट के स्क्रीनशॉट भी शेयर किए हैं. इन स्क्रीनशॉट्स के मुताबिक कृष ने ही फिल्म के अधिकतर दृश्यों का निर्देशन किया है.

अब देखना होगा कि यह विवाद सुलझता है कि नहीं. 'मणिकर्णिका' के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो इस फिल्म ने 6 दिन में 56.90 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. फिल्म में कंगना के अभिनय को खूब सराहा जा रहा है.

Share Now

\