बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत (Kangana Ranaut) की मुंबई (Mumbai) यात्रा में देरी हो सकती है, क्योंकि मंगलवार को हिमाचल प्रदेश में उन्होंने जो कोरोनोवायरस जांच के लिए सैंपल दिए थे, वह फेल हो गए हैं. हालांकि, उनकी बहन और सहायक की रिपोर्ट निगेटिव आई है. मंडी शहर में तैनात एक सरकारी डॉक्टर ने आईएएनएस को बताया, "कंगना का कोरोनोवायरस सैंपल फेल हो गया है. बुधवार को दूसरा सैंपल लिया जाएगा." ऐसे में कंगना रनौत का 9 सितंबर को मुंबई आना मुश्किल हो गया है क्योंकि रिपोर्ट फेल होने के बाद उनका दोबारा टेस्ट किया जाएगा. जिसके बाद ही कंगना के मुंबई आने पर फैसला हो पाएगा. जाहिर है अब कंगना के मुंबई आने में देरी होगी.
आपको बता दे कि कंगना रनौत और महाराष्ट्र सरकार के बीच खींचातानी तब शुरू जब कंगना ने मुंबई के लिए कहा था कि ये पाक अधिकृत कश्मीर (पीओके) जैसा लगने लगा है और उन्हें मुंबई पुलिस से सुरक्षा नहीं बल्कि डर है. इसके बाद कंगना के खिलाफ महाराष्ट्र के गृहमंत्री ने कहा कि अगर कंगना को मुंबई में डर लगता है तो वो यहां न आएं. जिसके बॉस शिवसेना नेता संजय राउत ने भी कंगना को मुंबई ना आने की सलाह दी और माफी मांगने को कहा था. जिसके बाद कंगना ने 9 सितंबर मुंबई में आने की बात कही थी.
तो वहीं दूसरी तरफ महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख (Anil Deshmukh) ने मंगलवार को बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत (Kangana Ranaut) के खिलाफ ड्रग कनेक्शन पर जांच करने के आदेश दिए हैं, जिसके बाद अभिनेत्री ने खुद का ड्रग टेस्ट करवाए जाने की मांग की है. कंगना ने ट्विटर पर एक न्यूज रिपोर्ट के क्लिप को साझा किया है जिसमें इस बात का जिक्र है कि मुंबई पुलिस उनके द्वारा ड्रग इस्तेमाल किए जाने की जांच करेगी.
कंगना ने ट्वीट कर कहा, "मुझे मुंबई पुलिस और अनिल देशमुख को अपनी सहायता प्रदान कर बेहद खुशी होगी. कृपया मेरे ड्रग टेस्ट, मेरे कॉल रिकॉर्ड की जांच करें, अगर आपको ड्रग पेडलर्स से कोई लिंक मिलता है, तो अपनी गलती मानूंगी और हमेशा के लिए मुंबई छोड़ दूंगी, आपसे मिलने का इंतजार है."