Kangana Ranaut की मां ने बेटी को वाई-प्लस सुरक्षा मिलने पर नरेंद्र मोदी, अमित शाह को दिया धन्यवाद

अभिनेत्री कंगना रनौत की मां आशा रनौत ने शिवसेना नेताओं के साथ चल रही तनातनी के बीच कंगना को वाई-प्लस सुरक्षा मुहैया कराने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को धन्यवाद दिया.

कंगना रनौत और आशा रनौत (Photo Credits: Instagram)

अभिनेत्री कंगना रनौत (Kangana Ranaut) की मां आशा रनौत (Asha Ranaut) ने शिवसेना नेताओं के साथ चल रही तनातनी के बीच कंगना को वाई-प्लस सुरक्षा मुहैया कराने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) को धन्यवाद दिया.

उन्होंने कहा कि इस अनुकंपा ने उन्हें भाजपा समर्थक बना दिया है. द ट्रिब्यून को दिए वीडियो साक्षात्कार में आशा रनौत ने कहा, "समूचे देश की दुआएं कंगना के साथ हैं. मुझे गर्व है कि मेरी बेटी हमेशा सच के साथ खड़ी होती है. मैं केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को धन्यवाद देती हूं. हम अभी पार्टी (भाजपा) से नहीं जुड़े हैं. हम कांग्रेस से हैं. मेरे ददिया ससुर कांग्रेस के सदस्य थे. वे (भाजपा) जानते हैं कि हम शुरू से ही कांग्रेसी हैं, फिर भी उन्होंने हमारा समर्थन किया, हमारी मदद की." उन्होंने कहा, "अगर मेरी बेटी को सुरक्षा नहीं मिलती तो राम जाने उसके साथ क्या हो जाता." यह भी पढ़े: Kangana Ranaut takes a dig at Sonam Kapoor: कंगना रनौत ने सोनम कपूर को बताया माफिया बिंबो

मुंबई पुलिस और महाराष्ट्र के बारे में कंगना के एक हालिया बयान से विवाद खड़ा हो गया है. उन्होंने दावा किया था कि वह मुंबई में असुक्षित महसूस करती हैं. इसके बाद शिवसेना के नेता संजय राउत ने उनसे मुंबई वापस नहीं आने को कहा था. राउत के इस बयान के बाद एक्‍ट्रेस ने मुंबई की तुलना पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) से की थी.

Share Now

\