Narendra Modi Birthday: कंगना रनौत ने Video शेयर करके पीएम मोदी को दी जन्मदिन की बधाई, कहा- हम भाग्यशाली हैं कि हमें आप जैसे प्रधानमंत्री मिले

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 70 वर्ष के हो चले हैं. आज उनके जन्मदिन के मौके पर आज देश और दुनिया से भर से सेलिब्रिटीज उन्हें बधाई संदेश भेजकर उनके प्रति अपने प्रेम और सम्मान को व्यक्त कर रहे हैं.

कंगना रनौत और पीएम नरेंद्र मोदी (Photo Credits: Instagram)

Narendra Modi Birthday: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 70 वर्ष के हो चले हैं. आज उनके जन्मदिन के मौके पर आज देश और दुनिया से भर से सेलिब्रिटीज उन्हें बधाई संदेश भेजकर उनके प्रति अपने प्रेम और सम्मान को व्यक्त कर रहे हैं. अपने बयानों से बवाल मचा देने वाली अभिनेत्री कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने भी आज पीएम को बर्थडे विश किया है. कंगना ने वीडियो शेयर करके पीएम मोदी (PM Modi) के सम्मान में कुछ शब्द बोलकर उन्हें जन्मदिन की बधाई दी है.

कंगना ने ट्विटर पर पोस्ट किये हुए अपने वीडियो में कहा, "माननीय प्रधानमंत्री जी आपको जन्म दिवस की बहुत-बहुत बधाई. मुझे कभी आपसे बात करने का मौका नहीं मिला. हम जब भी मिले हैं फोटो ऑप्स के लिए मिले हैं. मैं आपसे कहना चाहती हूं कि ये देश आपको बहुत सराहता है. यहां बहुत सारा शोर है, बहुत सारी आवाजें हैं, जितना अनुचित तरकी से आपको ट्रीट किया जाता है...शायद ही किसी के लिए इतनी गंदी बातें की जाती है और इतना अपमान किया जाता है. किसी अन्य प्रधानमंत्री को तो शायद ही कोई इतनी अभद्र शब्द और गलत बातें बोलता होगा."

ये भी पढ़ें: Kangana Ranaut Questions Jaya Bachchan: कंगना रनौत का जया बच्चन पर हमला, पूछा- “अगर आपकी बेटी श्वेता नंदा को ड्रग्स देकर प्रताड़ित किया जाता तो आप क्या कहती?

कंगना ने आगे कहा, "मगर जानते हैं कि वो बहुत कम लोग हैं, वो सिर्फ एक प्रोपोगंडा है. जो साधारण भारतीय आपके लिए महसूस करती है जब मैं देखती हूं तो मुझे नहीं कगता इतना सम्मान, इतनी भक्ति इससे पहले किसी भी प्रधानमंत्री को मिला है. बस मैं ये यही कहना चाहती हूं कि करोड़ों भारतीय जो सोशल मीडिया पर नहीं हैं वो भी आपककी लंबी उम्र की प्रार्थना कर रहे हैं. हम बहुत ही भाग्यशाली हैं कि हमें आप जैसा प्रधानमंत्री मिला. जय हिंद."

हाल ही में कंगना ने कहा था कि जब भी वो प्रधानमंत्री से मिलेंगी तो फिल्म इंडस्ट्री में काम कर रहे जूनियर आर्टिस्ट्स के लिए सुरक्षा और आर्थिक सहायता को लेकर बात करेंगी. उनके पास ऐसे कई मुद्दें हैं जिन्हें लेकर वो पीएम मोदी से चर्चा करके उसका निवारण पाना चाहती हैं.

Share Now

\