कंगना रनौत ने 'मणिकर्णिका' के निर्माताओं को दी चेतावनी, कहा-पैसे का मुद्दा सुलझने तक नही करेंगी फिल्म का प्रचार
आगामी फिल्म 'मणिकर्णिका - द क्वीन ऑफ झांसी' रिलीज होने की राह देख रहीं अभिनेत्री कंगना रनौत ने फिल्म के निर्माताओं को चेतावनी दी है....वह फिल्म का प्रचार नहीं करेंगी......
मुंबई: आगामी फिल्म 'मणिकर्णिका - द क्वीन ऑफ झांसी'(Manikarnika: The Queen of Jhansi) रिलीज होने की राह देख रहीं अभिनेत्री कंगना रनौत(Kangana Ranaut) ने फिल्म के निर्माताओं(Film Producer) को चेतावनी दी है कि जब तक पैसे-भुगतान का मुद्दा नहीं सुलझता, तब तक वह फिल्म का प्रचार नहीं करेंगी. कंगना ने बाच ब्रांड की 25वीं वर्षगांठ पर संवाददाताओं से यह बात कही. उन्होंने कहा, "लेकिन उन्होंने मुझे आश्वासन दिया और शांत रहने को कहा है, इसलिए मुझे नहीं लगता कि इस तरह की फिल्म और जी स्टूडियो(ZEE Studio) को कोई समस्या होगी, इनकी अपनी साख है."
यह भी पढ़ें: फिल्म 'मणिकर्णिका..' पर कंगना रनौत ने दिया बयान, कहा-गणतंत्र दिवस पर सोलो रिलीज की उम्मीद
कयास लगाए जा रहे थे कि ऋतिक रोशन(Hrithik Roshan) अभिनीत 'सुपर 30'(Super30) की 'मणिकर्णिका' से टक्कर है, लेकिन अब यह फिल्म अकेले रिलीज होने जा रही है. इस पर कंगना बोलीं, "मुझे लगता है कि हमारे लिए सबसे महत्वपूर्ण बात उन लोगों को याद रखना है जिनके कारण हम स्वतंत्र हैं, स्वराज है, उनकी प्रासंगिकता है, इसलिए रिलीज की तारीख बहुत महत्वपूर्ण है और मुझे खुशी है कि इस दिन हमारी फिल्म अकेले रिलीज होगी." 'मणिकर्णिका - द क्वीन ऑफ झांसी' रानी लक्ष्मीबाई(Rani Laxmibai) पर आधारित एक ऐतिहासिक(Historical) फिल्म है. यह 25 जनवरी को रिलीज होगी.