Kangana Ranaut ने अपने ऑफिस पर हुई कार्यवाही के बाद कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से पूछा ये बड़ा सवाल
कंगना ने एक बाद एक कई ट्वीट करते हुए सोनिया गांधी से सवाल पूछते हुए लिखा कि आदरणीय सोनिया गांधी जी एक महिला होने के नाते महाराष्ट्र में मेरे साथ जो व्यवहार हुआ उसके लिए आपको दुख नहीं हुआ क्या?
कंगना रनौत (Kangana Ranaut) और महाराष्ट्र सरकार (Maharashtra Goverment) के बीच चल रही तनातनी किसी से छिपी नहीं है. बीएमसी (BMC) ने कार्यवाही करते हुए कंगना रनौत के ऑफिस में तोड़फोड़ की है. कंगना ने आरोप लगाया कि बदले की भावना से की गई इस कार्यवाही में उन्हें 2 करोड़ का नुकसान हुआ है. जिसके अब एक्ट्रेस ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) से उनकी चुप्पी पर सवाल किया है. कंगना ने एक बाद एक कई ट्वीट करते हुए सोनिया गांधी से सवाल पूछते हुए लिखा कि आदरणीय सोनिया गांधी जी एक महिला होने के नाते महाराष्ट्र में मेरे साथ जो व्यवहार हुआ उसके लिए आपको दुख नहीं हुआ क्या? क्या आप डॉक्टर अम्बेडकर द्वारा दिए गए सिद्धांत को बनाए रखने में अपनी सरकार से कोई अनुरोध नहीं करेंगे.
कंगना ने अपने दूसरे ट्वीट में लिखा कि आप वेस्ट में पली बढ़ी और और इंडिया में रह रही हैं. आप महिलाओं के संघर्ष के बारे में जानती होगी. इतिहास आप की चुप्पी को याद रखेगा. जबकि आपकी सरकार खुद महिलाओं का उत्पीड़न कर रही हैं. उम्मीद है आप मामले दखल देंगी.
इसके साथ ही कंगना ने बालासाहेब का पुराना वीडियो शेयर करते कहा कि वो उनके आइकॉन थे.बालासाहेब को भी बड़ा डर था कि शिवसेना कभी कांग्रेस के साथ गठबंधन करेगी तो उनके जैसी बन जाएगी.