कंगना की 'मणिकर्णिका' और नवाज की 'ठाकरे' के बीच टक्कर, पहले दिन दोनों फिल्मों ने कमाए इतने करोड़

कंगना रनौत (Kangana Ranaut) की फिल्म 'मणिकर्णिका' (Manikarnika) और नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddique) की फिल्म 'ठाकरे' (Thackeray) बड़े पर्दे पर दस्तक दे चुकी हैं. दोनों ही फिल्मों को समीक्षकों द्वारा मिली जुली प्रतिक्रिया मिल रही है.

कंगना रनौत (Kangana Ranaut) की फिल्म 'मणिकर्णिका' (Manikarnika) और नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddique)  की फिल्म 'ठाकरे' (Thackeray) बड़े पर्दे पर दस्तक दे चुकी हैं. दोनों ही फिल्मों को समीक्षकों द्वारा मिली जुली प्रतिक्रिया मिल रही है. अब दोनों फिल्मों के पहले दिन की कमाई के आकड़ें सामने आ चुके हैं. खबरों की माने तो जहां कंगना रनौत स्टारर 'मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी' (Manikarnika: The Queen of Jhansi) ने पहले दिन तकरीबन 9 करोड़ रुपये की कमाई की है, वहीं नवाज की 'ठाकरे' 6 करोड़ रुपये कमाने में सफल हुई.

फिल्म 'ठाकरे' की बात करें तो यह फिल्म बाला साहेब ठाकरे की जिंदगी पर आधारित है. इस फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दकी और अमृता राव ने अहम भूमिकाएं निभाई है. फिल्म का निर्देशन अभिजीत पानसे ने किया है और संजय राउत इस फिल्म के निर्माता है. हमारे रिव्यू में हमने इस फिल्म को 3.5 स्टार्स दिए थे.

यह भी पढ़ें:-   Manikarnika Movie Review: देशभक्ति से भरी है कंगना रनौत की यह फिल्म, रोंगटे खड़े कर देते हैं कुछ दृश्य

कंगना रनौत ने फिल्म 'मणिकर्णिका' में रानी लक्ष्मीबाई की भूमिका निभाई है. इस फिल्म में मोहम्मद जीशान अयूब, अंकिता लोखंडे और अतुल कुलकर्णी भी अहम भूमिका में हैं. कंगना रनौत और कृष ने इस फिल्म का निर्देशन किया है. लेटेस्टली हिंदी ने 'मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी' को 3 स्टार्स दिए थे.

Share Now

\