रंगोली चंदेल ने ऋतिक रोशन पर साधा निशाना, कहा- कंगना को अपना गुरु मानकर रोज पूजा करो
कंगना रनौत की बहन रंगोली चंदेल ने एक बार फिर ऋतिक रोशन पर निशाना साधा है. उन्होंने फिल्म सुपर 30 के बारे में एक ट्वीट किया है.
कंगना रनौत (Kangana Ranaut) की बहन रंगोली चंदेल (Rangoli Chandel) ने एक बार फिर ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) पर निशाना साधा है. उन्होंने फिल्म सुपर 30 के बारे में एक ट्वीट किया है. उन्होंने लिखा कि, "खुद काला रंग मुंह पर लगा के 90 के दशक की एक्टिंग करके एक इतने महान इंसान की बायोपिक खराब कर दी, सारा ध्यान कंगना में ही रखोगे तो एक्टिंग कब करोगे? उसको अपना गुरु मानकर रोज उसकी फोटो की पूजा किया कर..जा थोड़ी एक्टिंग सीख ले.. जादू कहीं का."
रंगोली ने कंगना की फिल्म 'जजमेंटल है क्या' को लेकर भी एक ट्वीट किया है. उन्होंने लिखा कि, " JHM की सफलता के बाद क्या जल रही है नेपोटिजम गैंग की.. थोड़ी एक्टिंग सीख लो..अच्छी फ़िल्में बनाया करो..मेहनत करो. ये सब छोटे खेलों से क्या होगा. कंगना ने इतनी सारी फिल्में साइन की हैं. उसका ऑफिस भी बन रहा है. जल्द ही वह एक फिल्म डायरेक्ट भी करेंगी. कब तक तड़पोंगे."
यह भी पढ़ें:- ऋतिक रोशन की बहन सुनैना को लेकर पहली बार बोलीं कंगना रनौत, देखें वीडियो
'सुपर 30' की बात करें तो फिल्म में ऋतिक रोशन ने आनंद कुमार की भूमिका निभाई है. विकास बहल द्वारा निर्देशित इस फिल्म में मृणाल ठाकुर भी अहम रोल में है. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ से भी ज्यादा की कमाई कर चुकी हैं. वहीं 'जजमेंटल है क्या' भी अच्छा बिजनेस कर रही है. इस फिल्म में कंगना के साथ राजकुमार राव और अमायरा दस्तूर ने भी अहम भूमिका निभाई है.