Kangana Ranaut slams Karan Johar: कंगना रनौत ने करण जौहर पर साधा निशाना, डायरेक्टर से पद्मश्री वापस लेने की मांग की

फिल्म गुंजन सक्सेना: द कारगिल गर्ल में दिखाए गए तथ्य पर कई लोग उंगली उठा चुके हैं. भारतीय वायुसेना में महिलाओं के साथ दिखाए गए बर्ताव के खिलाफ कई लोगों ने आवाज उठाई. ऐसे में अब कंगना रनौत ने भी करण जौहर पर निशाना साधा है और उनपर एंटीनेशनल फिल्म बनाने का आरोप लगाया है.

कंगना रनौत और करण जौहर (Photo Credits: Instagram)

कंगना रनौत (Kangana Ranaut) और करण जौहर (Karan Johar) के बीच चल रहा विवाद खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. कई मुद्दों पर करण जौहर को निशाना बना चुकी कंगना रनौत ने एक बार फिर प्रोड्यूसर पर हमला बोला है. जिसकी वजह है उनकी हालिया रिलीज फिल्म गुंजन सक्सेना: द कारगिल गर्ल. दरअसल इस फिल्म में दिखाए गए तथ्य पर कई लोग उंगली उठा चुके हैं. भारतीय वायुसेना में महिलाओं के साथ दिखाए गए बर्ताव के खिलाफ कई लोगों ने आवाज उठाई. ऐसे में अब कंगना रनौत ने भी करण जौहर पर निशाना साधा है और उनपर एंटीनेशनल फिल्म बनाने का आरोप लगाया है.

कंगना रनौत टीम ने ट्वीट करते हुए लिखा कि मैं भारत सरकार से प्रार्थना करती हूं कि करण जौहर से पद्मश्री सम्मान ले लिया जाए. उन्होंने एक इंटरनेशनल प्लेटफॉर्म पर मुझे खुले आम धमकी दी थी और इंडस्ट्री छोड़ने के लिए कहा था. उन्होंने ने ही सुशांत सिंह राजपूत का करियर तबाह किया है. उरी हमले के समय उन्होंने पाकिस्तान का सपोर्ट किया था और अब हमारी सेना के खिलाफ एंटीनेशनल फिल्म बनाई है.

आपको बता दे कि सौम्या दीप्ता नाम के यूजरने गुंजन सक्सेना और श्रीविद्या राजन की पुरानी तस्वीर को शेयर किया. इसके साथ ही यूजर ने लिखा कि गुंजन सक्सेना और श्रीविद्या राजन ने उद्यमपुर बेस में साथ ट्रेनिंग ली थी. वो अकेली नहीं थी जिन्होंने ट्रेनिग ली.  इतना ही नहीं श्रीविद्या पहली महिला थी जिन्हें कारगिल में तैनात किया गया था. जबकि गुंजन उनके बाद वहां गई थी.

Share Now

\