Kangana Ranaut reacts to Tunisha Sharma death case: कंगना रनौत ने तुनिषा शर्मा की आत्महत्या को कहा मर्डर, पीएम मोदी से की अपील, बहुविवाह के खिलाफ बनाएं मजबूत कानून

कंगना रनौत ने लिखा, एक महिला प्यार, शादी, रिश्ते या यहां तक ​​कि क्लोज रिलेटिव की कमी को भी सहन कर सकती है. लेकिन वो इस बात का सामना कभी नहीं कर सकती कि उसकी लव स्टोरी में प्यार नहीं था.

कंगना रनौत - तुनिषा शर्मा (Photo Credits: Instagram)

Kangana Ranaut reacts to Tunisha Sharma death case: तुनिषा शर्मा की आत्महत्या ने पूरी इंडस्ट्री को हिलाकर रख दिया है. कल एक्ट्रेस का अंतिम सस्कार हुआ है, पर लोगों के दिल अभी भी जल रहे हैं. तमाम कलाकार सोशल मीडिया पर गुस्सा निकाल रहे हैं. हाल ही में इस मुद्दे पर कंगना रनौत ने भी अपनी बात रखी है. कंगना ने तुनिषा आत्महत्या को मर्डर करार दिया है. साथ ही देश के प्रधानमंत्री से अपील की है कि वे बहुविवाह प्रथा के खिलाफ सख्त कानून बनाएं. Tunisha Sharma Death Case: तुनिषा शर्मा के मामा ने पुलिस से की अपील, हर एंगल से हो जांच, तुनिषा शर्मा पहनने लगी थी हिजाब

कंगना रनौत ने अपनी 3पेज लंबी इस्टाग्राम स्टोरी में लिखा, एक महिला प्यार, शादी, रिश्ते या यहां तक ​​कि नजदीकी की कमी को भी सहन कर सकती है. लेकिन वो इस बात का सामना कभी नहीं कर सकती कि उसके साथ धोखा हुआ है.उसकी सच्चाई वो नहीं थी जो सामने वाले की थी, जो सिर्फ उसका शारीरिक और भावनात्मक रूप से इस्तेमाल और उसका दुरुपयोग कर रहा था. कृपया समझिए कि उसने यह अकेले नहीं किया है. यह मर्डर है.

कंगना रनौत (Photo Credits: Instagram)

कंगना ने आगे लिखा, मैं माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी से अनुरोध करती हूं, कि जैसे कृष्ण द्रौपदी के लिए खड़े हुए थे. जैसे राम जी ने सीता मां का साथ दिया था. ऐसे ही हम आपसे बहुविवाह के खिलाफ मजबूत कानून बनाने की उम्मीद करते हैं।.महिलाओं के खिलाफ एसिड हमले करने वाले को कई टुकड़ों में काट देना चाहिए. बिना मुकदमे के तत्काल मौत की सजा सुना देनी चाहिए. FIR एक्टर Ishwar Thakur किडनी की बीमारी और वित्तीय संकट से हैं परेशान, एक्टर के पास डायपर खरीदने तक के नहीं हैं पैसे, रद्दी पेपर से चलाते हैं काम

Share Now

\