Jayalalithaa: जयललिता की पुण्यतिथि पर कंगना रनौत ने दी श्रद्धांजलि, शूटिंग सेट से शेयर की जया अम्मा की तस्वीरें

बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत ने शनिवार को अपनी आने वाली फिल्म 'थलाइवी' के सेट से कुछ तस्वीरें साझा की हैं, जो कि तमिलनाड़ु की दिवंगत मुख्यमंत्री जे. जयललिता की जिंदगी पर आधारित है. शनिवार को उनकी चौथी पुण्यतिथि है. 5 दिसंबर, 2016 में चेन्नई में उनका निधन हुआ था.

जयललिता और थलाइवी के सेट से कंगना रनौत का लुक (Photo Credits: Twitter)

बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने शनिवार को अपनी आने वाली फिल्म 'थलाइवी' (Thalaivi) के सेट से कुछ तस्वीरें साझा की हैं, जो कि तमिलनाड़ु की दिवंगत मुख्यमंत्री जे. जयललिता (J. Jayalalithaa)  की जिंदगी पर आधारित है. शनिवार को उनकी चौथी पुण्यतिथि है. 5 दिसंबर, 2016 में चेन्नई में उनका निधन हुआ था. तस्वीरों को अपने सत्यापित ट्विटर अकांउट पर साझा करते हुए कंगना ने लिखा, "जया अम्मा की पुण्यतिथि पर हमारी फिल्म 'थलाइवी - एक क्रांतिकारी नेता' की कुछ तस्वीरें शेयर कर रही हूं. मेरी टीम को खासकर विजय सर को बहुत-बहुत धन्यवाद, जो सुपर ह्यूमन की तरह काम कर फिल्म को पूरा करने में लगे हुए हैं, बस एक और हफ्ता बाकी है."

कंगना ने फिल्म में जयललिता के किरदार को निभाने के लिए बीस किलो तक वजन बढ़ाए थे और इसे घटाने में भी उन्हें बहुत पापड़ बेलने पड़े थे. इस फिल्म को तमिल और तेलुगू में रिलीज किया जाएगा, जिसके निर्देशक एएल विजय हैं. फिल्म में अरविंद स्वामी, प्रकाश राज, मधू और भाग्यश्री जैसे कलाकार भी हैं. फिल्म में फिल्मी पर्दे से लेकर जयललिता के राजनीतिक सफर के बारे में दिखाया जाएगा. यह भी पढ़े: Kangana Ranaut vs Diljit Dosanjh: दिलजीत दोसांझ और कंगना रनौत की लड़ाई ट्विटर ट्रेंड्स पर छाई, हर तरफ हो रही है चर्चा 

वर्कफ्रंट कि बात करे तो कंगना रनौत फिल्म 'तेजस' और 'धाकड़' में एक्शन फिल्म में नजर आएगी. कंगना रनौत फिल्म 'तेजस' में पायलेट की भूमिका में नजर आएगी. वहीं फिल्म धाकड़ में धमाकेदार एक्शन करती नजर आएगी.

Share Now

\