पासपोर्ट मामले में भड़की Kangana Ranaut ने लिया आमिर खान का नाम, कहा- जब उन्होंने असहिष्णुता पर बयान दिया था तब...
कंगना ने इस मामले पर आमिर खान का नाम लिया है कंगना ने लिखा की जब आमिर खान ने बीजेपी के खिलाफ बोला था और असहिष्णुता पर बयान दिया था तब किसी ने भी उनकी फिल्मों के शूटिंग नहीं रोकी और ना ही उनका पासपोर्ट रोका गया था.
बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) अपने बेबाक बयान के लिए जानी जाती हैं. फिर चाहे कोई आम इंसान हो या फिर कोई राज्य सरकार कंगना बिंदास होकर अपनी बात रखती हैं. हालांकि अपने इस अंदाज के चलते वह कई बार मुश्किल में भी पड़ जाती हैं. ऐसे में कंगना रानावत एक बार फिर चर्चा में छाई है. जिसकी वजह है उनके पासपोर्ट का रिन्यू करने का मामला. कंगना ने अपने पासपोर्ट रिन्यू कराने के लिए अपील की थी लेकिन उनका पासपोर्ट ऑफिस से उनका पासपोर्ट रिन्यू नहीं हो पाया. जिसके बाद एक्ट्रेस ने बॉम्बे हाईकोर्ट में दरवाजा खटखटाया. लेकिन अब कंगना को हाईकोर्ट से भी राहत नहीं मिली है. फिलहाल उनकी सुनवाई को 25 जून तक के लिए टाल दिया गया है.
जिसके बाद नाराज कंगना ने इस पूरे मामले पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. कंगना ने लिखा महाविनाशकारी सरकार ने एक बार फिर से मुझे परेशान करना शुरू कर दिया है. मेरे पासपोर्ट को रिन्यूअल की अपील को रिजेक्ट कर दिया है चौकी टपोरी रोडसाइड रोमियो ने मेरे खिलाफ देशद्रोह का मामला दर्ज करवाया है. मेरे ख्याल से वह केस पूरी तरह से खत्म होने वाला है पर फिर भी कोर्ट ने मेरी याचिका को रिजेक्ट कर दिया है.
जिसके बाद कंगना ने इस मामले पर आमिर खान का नाम लिया है कंगना ने लिखा की जब आमिर खान ने बीजेपी के खिलाफ बोला था और असहिष्णुता पर बयान दिया था तब किसी ने भी उनकी फिल्मों के शूटिंग नहीं रोकी और ना ही उनका पासपोर्ट रोका गया था.
आपको बता दें कि कंगना पर फ़िलहाल कई मामले चल रहे हैं. कंगना पर समुदाय में नफरत फैलाने, सांप्रदायिकता फैलाने और आपत्तिजनक ट्वीट करने जैसे कई आरोप लगे हैं.