Kangana Ranaut Drugs Connection: कंगना रनौत का महाराष्ट्र सरकार पर पलटवार, कहा- ड्रग्स का आरोप साबित हुआ तो छोड़ दूंगी मुंबई
गृहमंत्री अनिल देशमुख के इस आरोप पर कंगना रनौत ने कहा कि मैं मुंबई पुलिस और गृह मंत्री अनिल देशमुख को धन्यवाद देती हूं कि हमारा ड्रग टेस्ट करवाया जाएगा. मैं चाहती हूं कि टेस्ट हो और मेरे कॉल रेकॉर्ड भी चेक किए जाएं. अगर मैं गलत पाई गई तो हमेशा के लिए मुंबई छोड़ दूंगी.
मुंबई: कंगना रनौत (Kangana Ranaut) और महाराष्ट्र सरकार (Maharashtra Gvot) के बीच विवाद कम होने की अपेक्षा बढ़ता ही जा रहा है. कंगना के मुंबई ऑफिस में बीएमसी का नोटिस भेजे जाने के बाद उनके ऊपर ड्रग्स लेने का आरोप लग रहा है. महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देश्मुख (Anil Deshmukh) ने फिल्म अभिना अध्ययन सुमन के एक इंटरव्यू का हवाला देते कंगना पर ड्रग्स लेने का आरोप लगाया है. जिसके बाद उन्होंने इसकी जांच के लिए मुंबई पुलिस को आदेश दिया है. गृहमंत्री देशमुख के इस आरोप पर कंगना ने ड्रग्स का टेस्ट करवाने को लेकर चुनौती दी है.
कंगना रनौत ने कहा कि मैं मुंबई पुलिस और गृह मंत्री अनिल देशमुख को धन्यवाद देती हूं कि हमारा ड्रग टेस्ट करवाया जाएगा. मैं चाहती हूं कि टेस्ट हो और मेरे कॉल रेकॉर्ड भी चेक किए जाएं. अगर मैं गलत पाई गई तो हमेशा के लिए मुंबई छोड़ दूंगी. यह भी पढ़े: Kangana Ranaut-BMC Controversy: कंगना रनौत के बांद्रा स्थित ऑफिस को बीएमसी ने किया सील, कंगना ने कहा- आलोचना के चलते वो केवल नोटिस देकर गए हैं
इस बीच ड्रग्स मामले में मुंबई से खबर है कि एनसीबी ने फिल्म अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती से तीन तक लगातार किये गए पूछताछ में बाद आज उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है. खबरों की माने तो रिया ने अपने बयान में इस बात को कबूल किया है कि उनका संबंध ड्रग पेडलर के साथ है. उनके इस कबूलनामे के बाद बाद ही एनसीबी की के अधिकारियों ने उन्हें गिरफ्तार किया है.