बॉलीवुड में ड्रग्स मामले को लेकर चल रही खींचतान बढ़ती जा रही हैं. संसद में जया बच्चन ने थाली में छेद वाले करने वाला बयान दिया तो कंगना रनौत (Kangana Ranaut) नाराज हो गई. जिसके बाद उन्होंने ट्विटर पर जया बच्चन को ही आड़े हाथ लेते हुए पूछा कि कौन सी थाली दी है जया जी और उनकी इंडस्ट्री ने? कंगना के इस बयान से नाराज उर्मिला मांतोडकर (Urmila Matondkar) ने एक न्यूज़ चैनल पर एक्ट्रेस से कई सवाल पूछे. उर्मिला ने कंगना को आड़े हाथ लेते हुए कहा है कि अगर उन्हें ड्रग्स को लेकर अगर इतनी चिंता है तो इस काम की शुरुआत उन्हें अपने राज्य हिमाचल से करनी चाहिए. जहां देश और दुनिया के लोग इसी काम के लिए जाते हैं. ऐसे में अब कंगना रनौत ने उर्मिला मांतोडकर पर भी हमला बोला है. कंगना ने उन्हें एक सॉफ्ट पोर्न स्टार बताया है.
टाइम्स नाउ के शो में बात करते हुए कंगना रनौत ने कहा कि उन्होंने आज उर्मिला मातोंडकर का एक बहुत अपमानजनक इंटरव्यू देखा, जिसमें उर्मिला उनके बारे में बातें करते उन्हें चिढ़ा रही थी उनके संघर्ष का मजाक बना रही हैं. वो कह रही थी ये सब मैं बीजेपी का टिकट पाने के लिए और उन्हें खुश करने के लिए कर रही हूं. मेरे लिए टिकट लेना जरा भी मुश्किल नहीं है. उर्मिला जो एक सॉफ्ट पोर्न स्टार हैं. क्योंकि लोग उन्हें उनकी एक्टिंग की वजह से तो नहीं जानते हैं. तो वो किस वजह से जानी जाती हैं सॉफ्ट पोर्न करने की वजह से, हैं ना. अगर उन्हें टिकट मिल सकता है तो मुझे क्यों नहीं?
Kangana hits out at @UrmilaMatondkar over her remark on ‘BJP ticket’.
I don't have to work much to get a ticket: Kangana Ranaut (@KanganaTeam), Actor tells Navika Kumar on #FranklySpeakingWithKangana. pic.twitter.com/wrlzgr4zB7
— TIMES NOW (@TimesNow) September 16, 2020
आपको बता दे कि कंगना के बॉलीवुड में ड्रग्स के बयान से नाराज होकर उर्मिला ने उनके उपर कई आरोप लगाए थे. उर्मिला ने अपने एक इंटरव्यू में कहा था कि कंगना विक्टिम कार्ड खेल रही हैं. अगर उन्हें ड्रग्स से लड़ना है तो अपने गृह राज्य हिमाचल प्रदेश से शुरुआत करनी चाहिए. कंगना ने कहा था कि वो ड्रग्स कनेक्शन का खुलासा करेंगी. लेकिन उन्होंने अभी तक कोई खुलासा नहीं किया है. उन्हें Y सिक्योरिटी की सुरक्षा क्यों दी गई है?