कल्कि कोचलिन ने अपनी बेटी साफो के लिया गाया प्यारभरा गाना, इंटरनेट पर Viral हो रहा Cute Video

बॉलीवुड एक्ट्रेस कल्कि कोचलिन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में कल्कि अपनी बेटी साफो (Sappho) के लिए गाना गाती हुई नजर आ रही हैं. हाथ में गिटार ली हुईं कल्कि अपनी बेटी के पास बैठकर उन्हें गीत सुनाती हुई नजर आईं.

कल्कि कोचलिन और उनकी बेटी (Photo Credits: Instagram)

बॉलीवुड एक्ट्रेस कल्कि कोचलिन (Kalki Koechlin) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल (Viral) हो रहा है. इस वीडियो में कल्कि अपनी बेटी साफो (Sappho) के लिए गाना गाती हुई नजर आ रही हैं. हाथ में गिटार ली हुईं कल्कि अपनी बेटी के पास बैठकर उन्हें गीत सुनाती हुई नजर आईं. इंटरनेट पर मां-बेटी की इस जोड़ी का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल (Viral) हो रहा है और इसमें इनके प्यारभरे रिश्ते को देखकर हर कोई उनकी तारीफ कर रहा है.

कल्कि ने इस वीडियो को अपने ट्विटर अकाउंट पर इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, "पॉपुलर डिमांड पर इसे शेयर कर रही हूं." ये भी पढ़ें: कल्कि कोचलिन ने बॉयफ्रेंड और बेटी के साथ फोटो शेयर कर डिलीवरी के वक्त को किया याद

ये भी पढ़ें: एक्ट्रेस कल्कि कोचलिन बनी मां, शादी से पहले दिया बेबी गर्ल को जन्म

खास बात ये है कि इस वीडियो में कल्कि बेटी साफो के लिए बंगाली गाना गा रही हैं. आपको बता दें कि कल्कि बीते काफी समय से गाय हर्शबर्ग (Guy Hershberg) को डेट कर रही हैं और ये उनका पहला बच्चा है. इन्होंने फिलहाल शादी नहीं की है.

Share Now

\