Kalki 2898 AD Box Office Collection: प्रभास और अमिताभ बच्चन स्टारर डिस्टोपियन साइंस फिक्शन फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’ बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा रही है. नाग आश्विन निर्देशित इस फिल्म ने भारत में रिलीज के छह हफ्ते पूरे होने के बाद भी दर्शकों का दिल जीता हुआ है. सैकनिल एंटरटेनमेंट की ताजा रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म ने अब तक घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 637.85 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. याद दिला दें कि शाहरुख खान की ‘जवान’ ने भारत में 640 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था और प्रभास की फिल्म इस रिकॉर्ड को तोड़ने के काफी करीब है. ‘कल्कि 2898 एडी’ में अमिताभ बच्चन, दीपिका पादुकोण, कमल हासन और दिशा पटानी भी अहम भूमिकाओं में हैं.
फिल्म की कमाई में लगातार थोड़ी कमी आ रही है, लेकिन फिर भी दर्शकों की इसमें जबरदस्त दिलचस्पी बनी हुई है. देखना होगा कि क्या ‘कल्कि 2898 एडी’ आने वाले दिनों में ‘जवान’ को पीछे छोड़ पाती है.











QuickLY