काजोल ने बेटी न्यासा देवगन के फिल्म डेब्यू को लेकर मीडिया को दी कड़ी प्रतिक्रिया, कहा- आपको उससे थोड़ी दूरी बनानी चाहिए
काजोल और बेटी न्यासा देवगन (Photo Credit- Instagram)

मुंबई:  बेटी न्यासा देवगन (Nysa Devgan) के हिंदी फिल्म में डेब्यू को लेकर पूछे गए एक सवाल पर अभिनेत्री काजोल (Kajol) ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि मीडिया और अन्य लोगों को न्यासा से थोड़ी दूरी बनानी चाहिए और उसे स्पेस देना चाहिए. काजोल मुंबई में शनिवार को दादासाहेब फाल्के एक्सीलेंस अवॉर्ड 2019 (Dada Saheb Phalke Award 2019) के दौरान मीडिया से मुखातिब हुई थीं. स्टार जोड़ी अजय और काजोल अक्सर यह बात करते देखे जाते हैं कि किस तरह से माता-पिता के स्टार के कारण उनके बच्चों को काफी कुछ झेलना पड़ता है.

हाल ही में 'टोटल धमाल' के प्रमोशन के दौरान अजय देवगन ने एक न्यूज एजेंसी से बातचीत के दौरान कहा था कि वह और उनकी पत्नी स्टार्स हैं, इसलिए वे इस बात को समझते हैं कि कई बार उनकी जिंदगी पर बारीकी से नजर रखी जाएगी, लेकिन उनके बच्चों को लेकर इस तरह की धारणा अनुचित है.

 

View this post on Instagram

 

Like? Let us breathe at least kmt • #nysadevgan #kajol

A post shared by nysa devgan ♡ (@nysadevganx) on

यह भी पढ़ें: अजय देवगन ने ट्रोलर्स को दिया मुंहतोड़ जवाब, कहा- काजोल और मुझे जज करें, बच्चों को नहीं

 

 
 
 

View this post on Instagram

 
 

 

NYSA GCDFHBHBF😍😍😭😭❤️ • #nysadevgan #kajol

A post shared by nysa devgan ♡ (@nysadevganx) on

वहीं न्यासा के बारे में बात करते हुए काजोल ने कहा, "वह अभी बस 16 साल की है. मेरे ख्याल से आपको (मीडिया) उसे एक ब्रेक और थोड़ा स्पेस देना चाहिए. हाल ही में उसने अपना 16वां जन्मदिन मनाया है. अभी वह 10वीं कक्षा में है और अपनी बोर्ड परीक्षा की तैयारी कर रही है." दादासाहेब फाल्के अवॉर्ड पाकर अपनी भावनाओं को साझा करते हुए काजोल ने कहा, "यह मेरे लिए बहुत मायने रखता है. जब भी आपको अवॉर्ड मिलता है तो आपको बहुत खुशी होती है. मैं ज्यूरी की शुक्रगुजार हूं. "