Kajal Aggarwal Wedding: एक्ट्रेस काजल अग्रवाल ने शादी से पहले गर्ल गैंग के साथ की पजामा पार्टी, फोटोज हुई Viral
बॉलीवुड की खूबसूरत अभिनेत्री काजल अग्रवाल आज अपने बॉयफ्रेंड गौतम किचलू से शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं. उनकी शादी का आयोजन मुंबई में किया गया है जहां उनके परिवार के करीबी सदस्यों समेत कुछ दोस्त और रिश्तेदार नजर आएंगे.
Kajal Aggarwal Wedding: बॉलीवुड की खूबसूरत अभिनेत्री काजल अग्रवाल आज अपने बॉयफ्रेंड गौतम किचलू से शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं. उनकी शादी का आयोजन मुंबई में किया गया है जहां उनके परिवार के करीबी सदस्यों समेत कुछ दोस्त और रिश्तेदार नजर आएंगे. शादी से पहले काजल ने अपनी गर्ल गैंग के साथ जमकर एन्जॉय किया जिसकी फोटोज अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है. फोटोज में ये सभी घर पर पजामा पार्टी करते हुए नजर आ रहे हैं.
काजल के फैन क्लब द्वारा ट्विटर पर शेयर की गई फोटोज में देखा गया कि काजल की शादी से पहले उनकी सहेलियां उनके साथ मिलकर खूब मस्ती करती हैं और पल का भरपूर आनंद ले रही हैं. काजल यहां अपनी पीठ दिखाकर पोज करती हुई नजर आईं. उन्होंने लाल रंग का आकर्षक रोब पहना हुआ था जिसपर लिखा था 'ब्राइड'.
बीते दिनों काजल की हल्दी और मेहंदी सेरेमनी की फोटोज सोशल मीडिया पर देखने को मिली थी जिसमें वो बेहद खूबसूरत ढंग से सजी धजी अपने परिवार के साथ शादी के पहले की सभी रस्मों को अदा करती हुई नजर आईं.
आज सभी की निगाहें काजल के सोशल मीडिया पर टिकी हुई हैं जहां उनकी वेडिंग सेलिब्रेशन की कुछ झलकियां देखने को मिल सकती हैं. फिल्म 'सिंघम' से बॉलीवुड में अपनी पहचान बनानेवाली काजल ने सोशल मीडिया पर एक स्टेटमेंट जारी करते हुए बताया था कि वो गौतम से शादी करने जा रही हैं. काजल ने कहा था कि इसके लिए उन्हें सभी का आर्शीवाद चाहिए और वो जल्द ही अपनी जिंदगी की एक नई शुरुआत करेंगी.