Kajal Aggarwal-Gautam Kitchlu Engagement Photos: काजल अग्रवाल-गौतम किचलू की सगाई की फोटोज हुई Viral, दिखा खूबसूरत अंदाज 

एक्ट्रेस काजल अग्रवाल ने 5 अक्टूबर को घोषणा करते हुए बताया था वो अपने बॉयफ्रेंड गौतम किचलू से शादी करने जा रही हैं. सोशल मीडिया पर अपना स्टेटमेंट जारी करते हुए काजल ने गौतम के साथ अपने रिश्ते की पुष्टि की थी. इसके बाद अब सोशल मीडिया पर काजल की ब्राइडल सेरेमनी की फोटोज वायरल हो रही है जिसमें वो प्लेबॉय थीम की पार्टी का आयोजन करके सलेब्रते करती हुई नजर आ रही थीं.

Kajal Aggarwal-Gautam Kitchlu Engagement Photos: काजल अग्रवाल-गौतम किचलू की सगाई की फोटोज हुई Viral, दिखा खूबसूरत अंदाज 
काजल अग्रवाल और गौतम किचलू (Photo Credits: Instagram)

Kajal Aggarwal-Gautam Kitchlu Engagement Photos: एक्ट्रेस काजल अग्रवाल ने 5 अक्टूबर को घोषणा करते हुए बताया था वो अपने बॉयफ्रेंड गौतम किचलू से शादी करने जा रही हैं. सोशल मीडिया पर अपना स्टेटमेंट जारी करते हुए काजल ने गौतम के साथ अपने रिश्ते की पुष्टि की थी. इसके बाद अब सोशल मीडिया पर काजल की ब्राइडल सेरेमनी की फोटोज वायरल हो रही है जिसमें वो प्लेबॉय थीम की पार्टी का आयोजन करके सेलिब्रेट करती हुई नजर आ रही थीं.

काजल के मंगेतर गौतम ने सोशल मीडिया पर लेटेस्ट फोटो शेयर की है जो काफी वायरल (Viral) हो रही है और चर्चा में आ गई है. एक गोल्डन बलून के बैकड्रॉप पर ली गई ये फोटो काजल और गौतम के सगाई की फोटो जा रही है. इस सेरेमनी में उनके परिवार के केवल करीबी सदस्य और कुछ दोस्त नजर आए थे.

ये भी पढ़ें: Kajal Aggarwal Getting Married to Gautam Kitchlu: काजल अग्रवाल 30 अक्टूबर को गौतम किचलू के साथ लेंगी सात फेरे, ट्विटर पर की शादी की घोषणा

इस फोटो में गौतम और काजल शानदार अंदाज में एक साथ खड़े ट्रेडिशनल कपड़ों में पोज करते हुए नजर आ रहे हैं. तस्वीर में काजल की खुशी भी साफ देखी जा सकती है.

इससे पहले काजल की बहन निशा ने सोशल मीडिया पर उनकी ब्राइडल शावर की फोटोज भी शेयर की थी जिसमें वो ब्लैक ड्रेस में अपने हॉट अवतार में नजर आ रहीं थी. इसी के साथ उबके बर्थडे का केस भी प्लेबॉय थीम का था.

अब फैंस को बेसब्री से उस पल का इंतजार है जब काजल गौतम के साथ सात फेरे लेंगी. काजल ने बताया था कि वो 30 अक्टूबर को मुंबई में एक प्राइवेट वेडिंग सेरेमनी का आयोजन करके शादी करेंगी. कोरोना महामारी के चलते वो बेहद साधारण ढंग से इस कार्यक्रम का आयोजन करेंगी जिसमें बेहद जरुरी लोग ही उपस्थित होंगे.


संबंधित खबरें

Kajal Aggarwal Is Expecting Her First Child: काजल अग्रवाल बनने वाली हैं मां, पति गौतम किचलू ने पोस्ट कर दी जानकारी

Navratri 2021 Day 3 Colour Grey: काजल अग्रवाल, अंकिता लोखंडे और माधुरी दीक्षित ने ग्रे कपड़ों में सिखाया इंडियन स्टाइल का नया अंदाज, देखें खूबसूरत फोटोज

Happy Holi 2021: वरुण धवन-नताशा दलाल समेत ये Newly Married स्टार्स अपने पार्टनर संग मनाएंगे पहली होली

Yearender 2020: तापसी पन्नू से लेकर हिना खान तक मालदीव में वेकेशन मनाने पहुंची ये एक्ट्रेस, देखें उनकी सिजलिंग और Hot Photos

\