बॉलीवुड अभिनेता कादर खान का 81 साल की उम्र में निधन, कनाडा के अस्पताल में ली अंतिम सांस
अभिनेता कादर खान का 81 साल की उम्र में निधन हो गया है. कनाडा के अस्पताल में उन्होंने अंतिम सांस ली. इस खबर को सुनकर पूरी फिल्म इंडस्ट्री में सदमे में हैं
अभिनेता कादर खान (Kader Khan) का 81 साल की उम्र में निधन हो गया है. कनाडा के अस्पताल में उन्होंने अंतिम सांस ली. इस खबर को सुनकर पूरी फिल्म इंडस्ट्री सदमे में हैं. खबरों की मानें तो वह प्रोग्रेसिव सुपरान्यूक्लियर पाल्सी (Progressive Supranuclear Palsy) नामक बीमारी से पीड़ित थे. उनको वेंटीलेटर पर भी रखा गया था और अब डॉक्टर्स उनकी जान बचाने में असफल रहे हैं. कादर साहब ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया. उन्हें निमोनिया (Pneumonia) होने के भी आसार दिख रहें थे.
जब कादर खान की खराब तबीयत की खबर सामने आई थी, तब से ही उनके फैन्स उनके जल्द ठीक होने की कामना कर रहे थे. सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने भी उनकी तबीयत को लेकर एक भावुक ट्वीट किया था. उन्होंने लिखा था कि, "मैं कादर खान के लिए प्रार्थना कर रहा हूं."
यह भी पढ़ें:- कादर खान की गंभीर हालत पर अमिताभ बच्चन हुए भावुक, किया यह इमोशनल ट्वीट
आपको बता दें कि कादर खान ने दीवाना मैं दीवाना, दूल्हे राजा, अखियों से गोली मारे, दरिया दिल, राजा बाबू, कुली नंबर 1, छोटे सरकार, आंखें, तेरी पायल मेरे गीत, आंटी नंबर 1, हीरो नंबर 1, राजाजी, नसीब जैसी कई फिल्मों में अभिनय किया है. दर्शकों को उनका दमदार अभिनय काफी पसंद आता था. उनकी फिल्में ऑडियंस का खूब मनोरंजन करती थी.