Jubin Nautiyal Injured In Accident: जुबिन नौटियाल की एक्सीडेंट में टूटी कोहनी, सिंगर को अस्पताल में किया गया भर्ती (Watch Video)

थ के पसंदीदा सिंगर जुबिन नौटियाल गुरुवार को अपनी बिल्डिंग की सीढ़ियों से गिर गए हैं. जिसके चलते उनकी कोहनी टूट गई है और पसलियों में गहरी चोट आई है.

जुबिन नौटियाल (Photo Credits: Twitter)

Jubin Nautiyal Injured In Accident: यूथ के पसंदीदा सिंगर जुबिन नौटियाल गुरुवार को अपनी बिल्डिंग की सीढ़ियों से गिर गए हैं. जिसके चलते उनकी कोहनी टूट गई है और पसलियों में गहरी चोट आई है. साथ ही सिंगर के सिर और माथे पर भी काफी चोट लगी है. सिंगर को मुंबई के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस हादसे के बाद उनके दाहिने हाथ का ऑपरेशन होगा.  साथ ही डॉक्टर ने उनको दाहिना हाथ इस्तेमाल न करने की नसीहत दी है.

पिछले हप्ते ही जुबिन का दुबई में एक कॉन्सर्ट था, जहां पर उन्होंने अपने चाहने वालों के साथ खूब गाने गाए थे और प्यार बटोरा था. जुबिन का हाल ही में गाया हुआ गाना बना शराबी रिलीज हुआ है. यह गाना उन्होंने नाम मेरा गोविंदा फिल्म के लिए गाया है. इस फिल्म में विकी कौशल, कियारा आडवाणी और भूमि पेडनेकर प्रमुख भूमिका में हैं. इस फिल्म का प्रीमियर 16 दिसंबर को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर होगा.

जुबिन नौटियाल यूथ के बेहद पसंदीदा सिंगर हैं. उनके गानों की लिस्ट लंबी है. उन्होंने रातां लम्बियां, लुट गए, हमनवा मेरे, तुझे कितना चाहने लगे हम, तुम ही आना, बेवफा तेरा मसूम चेहरा जैसे बेहतरीन गाने गाए हैं. जुबिन हमेशा विवादों से दूर रहते हैं और अपने गानों की दुनिया में मदमस्त रहते हैं.

Share Now

\