क्यों अंतिम समय पर अभिषेक बच्चन ने छोड़ दी थी फिल्म 'पलटन', निर्देशक जेपी दत्ता का जवाब सुन आप रह जाएंगे हैरान
जेपी दत्ता की फिल्म 'पलटन' इन दिनों लाइमलाइट में हैं. बुधवार को इस फिल्म का ट्रेलर भी लॉन्च कर दिया गया था. लॉन्च इवेंट के दौरान इस फिल्म के निर्देशक जेपी दत्ता से पूछा गया कि आखिर अभिषेक बच्चन ने यह फिल्म क्यों छोड़ दी थी.
जेपी दत्ता की फिल्म 'पलटन' इन दिनों लाइमलाइट में है. हाल ही में इस फिल्म के कई पोस्टर्स जारी किए गए थे. बुधवार को इस फिल्म का ट्रेलर भी लॉन्च कर दिया गया था. लॉन्च इवेंट के दौरान जब इस फिल्म के निर्देशक जेपी दत्ता से पूछा गया कि आखिर अभिषेक बच्चन ने यह फिल्म क्यों छोड़ दी थी तो इसका जवाब देते हुए उन्होंने बताया कि इसकी वजह वह खुद भी नहीं जानते हैं. जेपी दत्ता ने कहा कि, "इसका जवाब आप बच्चन लोगों से मांगे क्योंकि मुझे भी नहीं पता कि ऐसा क्यों हुआ. "
बात दें कि इस फिल्म में हर्षवर्धन राणे के किरदार को पहले अभिषेक बच्चन निभाने वाले थे लेकिन खबरों की माने तो फिल्म की शूटिंग शुरू होने से 24 घंटे पहले ही जूनियर बच्चन ने इस फिल्म से अपना नाम वापिस ले लिया था. अभिषेक बच्चन और जेपी दत्ता ने कई फिल्मों में एक साथ काम किया है. इस सूची में 'रिफ्यूजी', 'एलओसी कारगिल' और 'उमराव जान' जैसी फिल्मों का नाम शुमार है. फिल्म 'रिफ्यूजी' से ही अभिषेक बच्चन ने बॉलीवुड में अपने पहले कदम रखे थे.
'पलटन' की बात करें तो इस फिल्म में जैकी श्रॉफ, अर्जुन रामपाल, सिद्धांत कपूर, लव सिन्हा, हर्षवर्धन राणे, सोनू सूद, गुरमीत चौधरी और ईशा गुप्ता जैसे सितारें अहम भूमिका में हैं.
यह फिल्म 7 सितंबर को रिलीज होगी.