Bollywood Facts: Johnny Lever का नाम इस मशहूर MNC कंपनी से है प्रेरित, ये था उनका असली नाम
बॉलीवुड के मशहूर हास्य कलाकारों का जब भी जिक्र होता है तब जॉनी लीवर का नाम लेना भी लाजमी हो जाता है. 90 के दशक से ही हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में सक्रीय रहे जॉनी लीवर ने अपने करियर की शुरुआत की थी कॉमेडी शोज से.
बॉलीवुड के मशहूर हास्य कलाकारों का जब भी जिक्र होता है तब जॉनी लीवर (Johnny Lever) का नाम लेना भी लाजमी हो जाता है. 90 के दशक से ही हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में सक्रीय रहे जॉनी लीवर ने अपने करियर की शुरुआत की थी कॉमेडी शोज से. अपने मस्तीभरे अंदाज और बड़े-बड़े कलाकारों की मिमिक्री करने के हुनर ने उन्हें लोगों के बीच लोकप्रिय बनाया. बतौर एंटरटेनर अपने करियर की शुरुआत करने से पहले जॉनी ने अन्य कई छोटे-बड़े काम करके अपना गुजारा किया था.
एक दफा अपने इंटरव्यू में उन्होंने बताया था कि उपभोक्ता सामान बनाने वाली कंपनी हिंदुस्तान युनीलीवर (Hindustan Unilever) में उनके पिता कार्यरत थे. इसी कंपनी में जॉनी ने भी काम करना शुरू कर दिया था और इसी दौरान वो लोगों को हंसाने के अपने हुनर का भी यहां प्रदर्शन करते थे. जॉनी ने एक बार कंपनी में आयोजित कार्यक्रम में अपने वरिष्ठ अधिकारियों के सामने गजब का परफॉर्मेंस दिया था.
ये भी पढ़ें: जॉनी लीवर की बेटी जैमी लीवर इंस्टाग्राम पर बनी फैशन दिवा, देखें ये खुबसूरत तस्वीरें
इस दौरान उन्हें हिन्दुस्तान युनीलीवर के नाम से प्रेरित 'लीवर' (Lever) का टाइटल दिया गया था. वहीं से जॉनी ने अपना नाम 'जॉनी लीवर' रख लिया था. उनका असली नाम जॉनी राव (Johnny Rao) था. जॉनी बॉलीवुड के सबसे अनुभवी और सम्मानीय कलाकारों में से एक हैं जिन्होंने सलमान खान, आमिर खान, अमिताभ बच्चन और शाहरुख खान समेत कई बड़े एक्टर्स के साथ काम किया है.
हाल ही में वो वरुण धवन और सारा अली खान के साथ फिल्म 'कुली नंबर.1' में नजर आए थे.