JNU हिंसा: दीपिका पादुकोण पहुंची जेएनयू, प्रदर्शन कर रहे छात्रों से मिली

दीपिका पादुकोण आज जेएनयू के छात्रों का समर्थन करने और उनका ढाढस बढ़ाने के लिए दिल्ली पहुंची. मीडिया में आई लेटेस्ट फोटोज में दीपिका जेएनयू के छात्रों के साथ खड़ी नजर आईं. बता दें कि दीपिका इन दिनों अपनी फिल्म 'छपाक' के प्रमोशन के लिए देश के कोने-कोने का दौरा कर रही हैं.

दीपिका पादुकोण (Photo Credits: Twitter/File Photo)

दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) आज जेएनयू (JNU) के छात्रों का समर्थन करने और उनका ढाढस बढ़ाने के लिए दिल्ली पहुंची. मीडिया में आई लेटेस्ट फोटोज में दीपिका जेएनयू के छात्रों के साथ खड़ी नजर आईं. बता दें कि दीपिका इन दिनों अपनी फिल्म 'छपाक' के प्रमोशन के लिए देश के कोने-कोने का दौरा कर रही हैं. इसी दौरान जेएनयू में हुई हिंसा की खबर लगने के बाद वह वहां के छात्रों से मिलने तथा उनके संघर्ष में सहभागी होने के लिए दिल्ली पहुंची.

इससे पहले दीपिका फिल्म 'छ्प्पाक' का प्रचार करने लखनऊ में मौजूद थी. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार दीपिका दिसंबर महीने में ही फिल्म 'छपाक' का प्रचार करने दिल्ली जाने वाली थी. लेकिन उस दौरान जामिया मिल्लिया इस्लामिया में हुई हिंसा के चलते उन्होंने वहां जाकर अपनी फिल्म का प्रचार करना सही नहीं समझा और अपना कार्यक्रम रद्द कर दिया था.

यह भी पढ़ें- JNU हिंसा: जेएनयू छात्र संघ की अध्यक्ष आईशी घोष समेत 19 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

दीपिका पादुकोण ने हाल ही में कैंपस में हुई हिंसा को लेकर हो रहे विरोध प्रदर्शन के बीच जेएनयू कैंपस का दौरा किया है जहां अभिनेत्री ने इस विरोध के खिलाफ अपनी पीड़ा व्यक्त की है.

Share Now

\