जन्मदिन विशेष: जिया खान भी हो चुकी थी कास्टिंग काउच का शिकार, विरोध करने पर फिल्म से कर दिया गया था बाहर

एक्ट्रेस जिया खान (Jiah Khan) की मृत्यु ने पूरे देश को सदमे में डाल दिया था. आज भी उनकी मृत्यु एक रहस्य बनी हुई है. जिया खान का जन्म 20 फरवरी 1988 को हुआ था. अगर आज जिया खान हमारे बीच होती तो वह अपना 31वां जन्मदिन मना रही होती

जन्मदिन विशेष: जिया खान भी हो चुकी थी कास्टिंग काउच का शिकार, विरोध करने पर फिल्म से कर दिया गया था बाहर
जिया खान (Photo Credits: Instagram)

एक्ट्रेस जिया खान (Jiah Khan) की मृत्यु ने पूरे देश को सदमे में डाल दिया था. आज भी उनकी मृत्यु एक रहस्य बनी हुई है. जिया खान का जन्म 20 फरवरी, 1988 को हुआ था. अगर आज जिया खान हमारे बीच होती तो वह अपना 31वां जन्मदिन मना रही होती. जिया ने अपने करियर में काफी स्ट्रगल किया था. वह कास्टिंग काउच का शिकार भी हो चुकी थी. यह उन दिनों की बात है जब केन घोष (Ken Ghosh) फिल्म 'चांस पे डांस' बना रहे थे. शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) के अपोजिट लीड एक्ट्रेस के तौर पर जिया खान को साइन कर लिया गया था.

जिया ने फिल्म 'चांस पे डांस' (Chance Pe Dance) के लिए शूट करना भी शुरू कर दिया था लेकिन बाद में उन्हें  इस फिल्म से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया. इस बात की जानकारी जिया को नहीं दी गई थी. फिल्म की रिलीज तक उन्होंने इस बार में कुछ नहीं कहा. जब फिल्म रिलीज हो गई तब जिया ने बताया था कि केन घोष की उन पर बुरी नजर थी और विरोध करने की वजह से उन्हें फिल्म से बाहर किया गया था. इस बारे में निर्देशक केन घोष का कहना था कि फिल्म की शूटिंग के दौरान जिया शाहिद के करीब आने का प्रयत्न कर रही थी और इसलिए उन्होंने ऐसा कदम उठाया था.

आपको बता दें कि जिया खान ने राम गोपाल वर्मा की फिल्म 'निशब्द' से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था. इस फिल्म में अमिताभ बच्चन भी प्रमुख भूमिका में थे. इस फिल्म के बाद उन्हें 'गजिनी' और 'हाउसफुल' जैसी फिल्मों में भी देखा गया था. 3 जून, 2013 को जिया खान ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया था.


संबंधित खबरें

Kareena Kapoor Hugs Shahid Kapoor: करीना कपूर खान ने शाहिद कपूर को लगाया गले, देखते रह गए कार्तिक आर्यन (Watch Video)

Shahid Kapoor Birthday: दमदार अभिनय से लेकर स्टाइल आइकन बनने तक, ऐसे बना बॉलीवुड का यह हैंडसम हीरो फैशन ट्रेंडसेटर

Pooja Hegde ने इंटरव्यू में ‘लकी’ कहने पर जताई नाराजगी, कहा- ‘आपको क्या प्रॉब्लम है?’ (Watch Video)

'Deva' Box Office Collection Day 2: शाहिद कपूर 'देवा' को दूसरे दिन मिली मामूली बढ़त, किया 12.39 करोड़ का कारोबार

\