जावेद अख्तर ने किया ट्वीट, कहा- मुस्लिम मुझे बद्दुआएं देते हैं, हिंदू कट्टरपंथी मुझे जिहादी मानते हैं, अब मैं सही मायने में नास्तिक हूं 
जावेद अख्तर (Photo Credits: Insatgram)

बॉलीवुड एक्टर जावेद अख्तर (Javed Akhtar) ने आज सोशल मीडिया पर अपनी धार्मिक मान्यताओं को लेकर ऐसा ट्वीट किया है जिसके चलते वो एक बार फिर लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गए हैं. अक्सर सामाजिक, राजनीतिक और धार्मिक मुद्दों पर पुरजोर तरीके से अपनी आवाज बुलंद करने वाले जावेद ने आज ट्विटर पर कहा कि उन्हें मुसलमान उन्हें बद्दुआएं देते हैं और हिंदू कट्टरपंथी उन्हें जिहादी मानते हैं. इसलिए अब वो सही मायने में एक नास्तिक बन गए हैं.

जावेद ने ट्विटर पर लिखा, "हाल ही में मैंने कमेंट करते हुए कहा था कि अजान को लाउड स्पीकर पर बैन कर देना चाहिए तो मुस्लिम कट्टरपंथी ने मुझे बद्दुआ देते हुए कहा कि मुझे नर्क की सबसे बुरी जगह पर भेजा जाएगा. दूसरीओर हिंदू कट्टरपंथी मुझे जिहादी और देशद्रोही मानते हैं. अब ये सही मौका जहां मैं नास्तिक कहलाऊं जो हर मान्यताओं के खिलाफ है."

जावेद के इस ट्वीट को पढ़ने के बाद कुछ लोगों ने उन्हें समझाते हुए कहा कि वें सही रास्ते पर हैं और इसलिए वें इसी तरह से बढ़ते रहे. वहीं कई लोगों ने उनके ट्वीट पर कमेंट करते हुए हिंदू और मुसलमान पक्ष को लेकर उनकी राय पर निशाना साधना शुरू कर दिया.

ये भी पढ़ें: जावेद अख्तर को रिचर्ड डॉकिंस अवॉर्ड मिलने पर बेटे फरहान अख्तर ने ये इमोशनल पोस्ट लिखकर बयां की अपनी खुशी

हाल ही में बॉलीवुड लिरिसिस्ट और कवि जावेद अख्तर ने कहा था कि अजान को लाउड स्पीकर पर बंद करना चाहिए क्योंकि इससे दूसरों को तकलीफ होती है. इस बात को लेकर एक बार फिर वो लोगों के निशाने पर आ गए थे और उन्हें काफी ट्रोल भी किया गया था.