Vogue मैगज़ीन के कवर पेज पर दिखी जाह्नवी कपूर, फैन्स ने कहा -'श्रीदेवी की कार्बन कॉपी'

अभिनेत्री श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी कपूर जल्द ही बॉलीवुड में अपना डेब्यू करने जा रही हैं. हाल ही में ऐसी खबरें आ रही थी कि उन्होंने Vogue मैगज़ीन के लिए एक फोटोशूट करवाया है और आज इस बात की पुष्टि खुद जाह्नवी कपूर ने की है

जाह्नवी कपूर (Photo Credits : Instagram)

अभिनेत्री श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी कपूर जल्द ही बॉलीवुड में अपना डेब्यू करने जा रही हैं. हाल ही में ऐसी खबरें आ रही थी कि उन्होंने Vogue मैगज़ीन के लिए एक फोटोशूट करवाया है और आज इस बात की पुष्टि खुद जाह्नवी कपूर ने की है. उन्होंने अपने इन्स्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की जिसमें वह Vogue मैगज़ीन के कवर पेज पर नजर आ रही हैं. इस तस्वीर में जाह्नवी बेहद खूबसूरत लग रही हैं. इसके साथ उन्होंने एक स्टोरी भी डाली जिसमें वह मैगज़ीन के साथ काफी खुश नजर आ रही हैं. फैन्स भी उनकी इस तस्वीर को काफी पसंद कर रहे हैं.

जाह्नवी ने अपनी इन्स्टाग्राम स्टोरी को शेयर करते वक्त लिखा कि, "देखिए मेल में क्या आया है. मैं लंबे समय से इसे आप सब के साथ शेयर करने का इंतजार कर रही थी. किसी भी मैगज़ीन के लिए यह मेरा पहला कवर फोटो है. मुझे स्पेशल फील कराने के लिए धन्यवाद, Vogue इंडिया. उम्मीद है कि आप सबको यह तस्वीर पसंद आएगी."

जाह्नवी के इस पोस्ट पर उनके फैन्स ने काफी कमेंट्स भी किए हैं. एक व्यक्ति ने लिखा कि, "श्रीदेवी की कार्बन कॉपी." एक और सोशल मीडिया यूजर ने लिखा कि, "आप यह डिजर्व करती हैं..उम्मीद करता हूं कि आपको सफलता मिले....आपकी मां को आप पर बहुत गर्व होगा."

जाह्नवी को जल्द ही उनकी पहली फिल्म 'धड़क' में देखा जाएगा. इस फिल्म से ईशान खट्टर भी फिल्मी दुनिया में अपने पहले कदम रखने जा रहे हैं. यह फिल्म एक मराठी फिल्म 'सैराट' की रीमेक है. 'धड़क' 20 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

Share Now

\