![Mili Trailer: Janhvi Kapoor स्टारर सर्वाइवल-थ्रिलर 'मिली' का ट्रेलर हुआ रिलीज, बेटी और पिता की दिखी इमोशनल जर्नी Mili Trailer: Janhvi Kapoor स्टारर सर्वाइवल-थ्रिलर 'मिली' का ट्रेलर हुआ रिलीज, बेटी और पिता की दिखी इमोशनल जर्नी](https://hist1.latestly.com/wp-content/uploads/2022/10/mili-380x214.jpg)
Mili Trailer: जान्हवी कपूर की आगामी सर्वाइवल-थ्रिलर फिल्म मिली का ट्रेलर रिलीज हो गया है. ट्रेलर की शुरुआत होती है मिली (जान्हवी कपूर) और मनोज पाहवा जोकि फिल्म में जान्हवी के पिता का किरदार निभा रहे हैं. मिली को जहां अपने पिता की बहुत केयर करती हैं पर उनका सपना कनाडा जाने का भी है और वे कनाडा की तैयारी कर लेती है और पहुंचकर जॉब शुरु कर देती हैं. पर एक दिन अचानक उनकी सर पर मुसीबत दस्तक देती है औैर मिली किडनैप हो जाती है. किडनैपिंग के दृष्य दिमाग हिला देने वाले हैं. Ajay Devgn का फिल्म 'दृश्यम 2' से दमदार पोस्टर हुआ रिलीज, 18 नवंबर को रिओपन होगा केस
माथुकुट्टी जेवियर द्वारा डायरेक्टेड फिल्म मिली में जान्हवी के अलावा मनोज पाहवा और विकी कौशल के भाई सनी कौशल भी प्रमुख भूमिका में है. यह सर्वाइल थ्रिलर फिल्म 4 नवंबर 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. देखें फिल्म का ट्रेलर:
जान्हवी कपूर ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत धड़क फिल्म से की थी. यह मराठी की सुपर हिट फिल्म का हिन्दी रीमेक था. शशांक खेतान द्वारा डायरेक्टेड इस फिल्म में जान्हवी के अपोजिट ईशान खट्टर नजर आए थे. आखिरी बार जान्हवी फिल्म गुड लक जेरी में दिखाई दी थीं. डायरेक्ट ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई इस फिल्म को दर्शकों की मिली जुली प्रतिक्रिया मिली थी. अब फैंस के फीतर मिली को लेकर एक्साइटमेंट हैं. देखना दिलचस्प होगा कि यह फिल्म उम्मीदों पर कितनी खरी उतरती है.