जाह्नवी कपूर, खुशी कपूर और पिता बोनी कपूर की कोरोना वायरस रिपोर्ट नेगेटिव, बीमारी से ग्रस्त 3 घरेलू कर्मचारी भी हुए स्वस्थ
फिल्म प्रोड्यूसर बोनी कपूर ने आज अपने सभी शुभचिंतकों के साथ खुशखबरी को शेयर करते हुए बताया कि वो और उनकी दोनों बेटियां- जाह्नवी कपूर और खुशी कपूर पूरी तरह से सवस्थ हैं.
फिल्म प्रोड्यूसर बोनी कपूर (Boney Kapoor) ने आज अपने सभी शुभचिंतकों के साथ खुशखबरी को शेयर करते हुए बताया कि वो और उनकी दोनों बेटियां- जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) और खुशी कपूर (Khushi Kapoor) पूरी तरह से सवस्थ हैं. उनकी कोरोना वायरस (Coronavirus) रिपोर्ट नेगेटिव आई है. इसी के साथ उनके घर पर काम करने वाले 3 कर्मचारी जो कि कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे वो भी अब पूरी तरह से स्वस्थ हो चुके हैं. उनकी कोरोना वायरस टेस्ट रिपोर्ट भी नेगेटिव आई है. इसी के साथ ये सभी 14 दिनों के क्वारंटाइन (Quarantine) से बाहर आ चुके हैं.
बोनी कपूर ने ट्विटर पर इस बात को शेयर करते हुए लिखा, "ये बताते हुए हर्ष महसूस कर रहा हूं कि मेरी दोनों बेटियां और मैं कोरोना नेगेटिव पाए गए हैं वहीं घर के 3 स्टाफ मेंबर्स जो कोविड-19 (COVID-19) पॉजिटिव थे, उन्होंने ने भी पूरी तरह से रिकवर कर लिया है. हमारा 14 दिनों का क्वारंटाइन अब समाप्त हो चूका है और हम तरोराजा महसूस कर रहे हैं."
अपने इस पोस्ट में उन्होंने मुंबई महानगरपलिका (Mumbai Municipal Corporation) और मुंबई पुलिस (Mumbai Police) को भी टैग किया है. आपको बता दें कि कुछ ही दिनों पहले खबर आई थी कि लोखंडवाला के ग्रीन एकड़ सोसाइटी (Green Acre Society) में रहने वाले बोनी के 3 घरेलू कर्मचारी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. इसके बाद से ही उनके सभी चाहनेवाले उनके और उनके परिवारवालों की स्वस्थ को लेकर परेशान थे. लेकिन अब इस खबर के साथ ये सभी राहत की सास ले सकते हैं.